होर्डिंग व्यवसायी पारीक ने चोर को होर्डिंग से लोहा चुराते रंगे हाथों पकड़ा

होर्डिंग व्यवसायी पारीक ने चोर को होर्डिंग से लोहा चुराते रंगे हाथों पकड़ा

भीलवाड़ा। भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के सामने लगे होर्डिंग में से लोहा चुराते होर्डिंग व्यवसायी ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। होर्डिंग व्यवसायी योगेश पारीक ने बताया कि मैंने और मेरे पार्टनर अभिषेक ने नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर टेंडर लेकर नियमानुसार होर्डिंग लगा रखे है। सोमवार सुबह होर्डिंग व्यवसायी योगेश केंद्रीय महाविद्यालय के सामने लगे 20×20 लगें होर्डिंग जो कि तकरीबन 800 किलो के लोहे से बना हुआ है, जिसका फोटो लेने पहुंचे तो देखा विज्ञापन गायब है व होर्डिंग के पिल्लर में कट मार कर उसमें से किसी ने लोहा चुरा लिया। इस कि रिपोर्ट सोमवार सुबह भीमगंज थाने में दी गई, वहीं शंका के आधार पर योगेश ने अपने मित्रो के साथ सोमवार रात को उसी होर्डिंग पर नज़र रखी तो देखा, 4 से 5 युवक बचा हुआ लोहा चुरा रहे है। इस पर योगेश ने अपने मित्रों के साथ युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, युवक को इन्होंने पकड़ लिया, वहीं सूचना पर भीमगंज थाने से जाप्ता पहुंचा व आरोपी को हिरासत में लिया, जिसने स्वयं का नाम पवन सांसी बताया वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।