सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था देह व्यापार.... होटल के 10 कमरों में अंतरंग थे 8 युवतियां और 12 युवक.... होटल के अंदर का नजारा देखकर चौंक गए एसडीएम.... आपत्तिजनक स्थिति में 8 युवतियां और 12 युवक गिरफ्तार.....

Prostitution hotel 8 girls 12 youths intimate 10 rooms SDM shocked see view

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था देह व्यापार.... होटल के 10 कमरों में अंतरंग थे 8 युवतियां और 12 युवक.... होटल के अंदर का नजारा देखकर चौंक गए एसडीएम.... आपत्तिजनक स्थिति में 8 युवतियां और 12 युवक गिरफ्तार.....

...

Ambedkarnagar Sex Racket: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। अंबेडकरनगर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसडीएम ने जिला मुख्यालय के एक होटल में छापेमार कार्रवाई की। जिस्मफरोशी के अड्डे पर एसडीएम पवन जायसवाल ने जब छापा मारा तो वहां से आपत्ति जनक स्थिति में युवतियां और युवक रंगे हाथ पकड़े गए। जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में छापेमारी कर एसडीएम सदर ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 

 

पुलिस ने होटल के कर्मचारियों सहित आठ युवतियों और 12 लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में दो टांडा व दो इल्तिफातगंज समेत अन्य जिले की हैं। उपजिलाधिकारी सदर को बुधवार सुबह 11 बजे किसी ने इल्तिफातगंज रोड स्थित निजी होटल में देह व्यापार रैकेट चलने की सूचना दी। एसडीएम पवन जायसवाल ने तहसीलदार जेपी यादव और नगर कोतवाली की पुलिस के साथ उक्त स्थान पर दबिश देकर सबसे पहले होटल के मुख्य द्वारा को अंदर से बंद करा दिया, ताकि कोई बाहर न भागने पाए। पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई।

 

इसके बाद पुलिस ने सभी 10 कमरों की तलाशी लेनी शुरू की। ज्यादातर कमरे अंदर से बंद मिले। सख्ती के बाद बंद कमरों से मुंह ढक कर लड़के और लड़कियां बाहर निकलीं। पुलिस ने सभी को एक कमरे में बंद कर होटल के रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। यहां से युवतियों को महिला थाने, जबकि युवकों को अकबरपुर कोतवाली लाया गया। इनसे पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। इन सभी युवक-युवतियों पर देह व्यापार में शामिल होने का गंभीर आरोप है। छापेमारी में पकड़ा गया एक होटल कर्मी दबी जुबान तले बोल रहा था कि हर माह 10 हजार रुपये अकबरपुर कोतवाली के सिपाही आकर ले जाते हैं। 

 

उसने यह भी बताया कि बीते दिनों पैसे बढ़ाने की बात सिपाही कर रहे थे। ऐसा न होने पर यह कार्रवाई की गई है। बंद कमरे में युवक के साथ यहां से पकड़ी गई एक युवती पुलिसकर्मियों को लगातार धमकाती रही। दरअसल, वह पुलिस वालों पर अपने फोन से किसी परिचित से बात करने का दबाव बना रही थी। इससे इनकार करने पर वह पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी देती रही। वहां संचालिका के अलावा 20 युवक युवतियों के विरुद्ध अनैतिक क्रियाकलाप अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया।