CG- जंबो ट्रांसफर BIG NEWS: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी….. SP ने जारी किया आदेश....SI सहित 115 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....देखें जंबो ट्रांसफर लिस्ट......




........
बस्तर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक उप निरीक्षक सहित 112 प्रधान आरक्षक और महिला आरक्षकों के साथ एक आरक्षक का प्रशासनिक कारणों से तबादला किया है.इनमें उप निरीक्षक रनेश सेठिया को जगदलपुर पुलिस लाइन से कोतवाली थाना में तबादला किया गया है.इनके साथ एक महिला आरक्षक और सात प्रधान आरक्षकों का कोतवाली में तबादला किया गया है.