CG- पत्नी की हत्या: ससुराल आए पति ने टांगी से वार कर पत्नी को मार डाला.... दो साल से अलग रह रहे थे दोनों.... पत्नी की हत्या कर बच्चे को ले भागा.... फिर जो हुआ.... पति गिरफ्तार......

Killed his wife and took away the child The young man who came to the in-laws killed hitting hanger

CG- पत्नी की हत्या: ससुराल आए पति ने टांगी से वार कर पत्नी को मार डाला.... दो साल से अलग रह रहे थे दोनों.... पत्नी की हत्या कर बच्चे को ले भागा.... फिर जो हुआ.... पति गिरफ्तार......

...

जशपुर। आपसी विवाद में लोहे का टंगिया एवं डंडा से वार कर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति जगुलाल राम को 08 घंटे के भीतर थाना सन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 21/2022 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बिमला बाई का विवाह जगुलाल राम से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था। बिमला बाई विगत 02 वर्ष से अपने पिता के घर में रहकर घरेलू कार्य के अलावा आंगनबाड़ी सहायिका का काम कर रही थी। 

प्रार्थी का दामाद जगुलाल राम दिनांक 17.02.2022 के शाम के समय प्रार्थी के घर आया हुआ था। प्रार्थी एवं उसकी पत्नी वैवाहिक कार्यक्रम में कहीं गये हुये थे। रात्रि लगभग 11 बजे पड़ोस में रहने वाला युवक ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि आपके घर में लड़ाई-झगड़ा एवं मारने-पीटने की आवाज आ रही है। सूचना मिलने पर प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ घर आकर देखा तो इसकी पुत्री का लाश खून से लथपथ पड़ा हुआ था एवं दामाद जगुलाल राम बच्चे को लेकर कहीं भाग गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर आरोपी जगुलाल राम को ग्राम बहेरना में मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आपसी विवाद में लोहे का टंगिया, डंडा से वार कर अपनी पत्नी की हत्या करना बताया। आरोपी के ममोरंडम कथन में उक्त लोहे का टंगिया, डंडा को जप्त किया गया। आरोपी जगुलाल राम उम्र 33 वर्ष के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।