सरकार ने खोला खजाना: दिल खोलकर लुटाये पैसे.... करोड़ों मिलेंगे ओलंपिक खिलाड़ियों को.... करोड़ों रूपये नकद, ग्रेड वन अफसर की नौकरी और महंगा घर.... इनको भी 50-50 लाख.... जानें किन-किन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात.......

सरकार ने खोला खजाना: दिल खोलकर लुटाये पैसे.... करोड़ों मिलेंगे ओलंपिक खिलाड़ियों को.... करोड़ों रूपये नकद, ग्रेड वन अफसर की नौकरी और महंगा घर.... इनको भी 50-50 लाख.... जानें किन-किन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात.......

 

डेस्क। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलंपिक में गोल्ड मैडल के लिए 6 करोड़ रुपये की राशि दे रही है। इसी प्रकार सिल्वर मेडल के लिए चार करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल के लिए ढाई करोड़ की राशि का प्रावधान है। पहली बार चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी प्रोत्साहन के तौर पर इनाम देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहली बार सरकार ने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। भारतीय महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में शानदार खेल से प्रभावित मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलान किया कि ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को सरकार 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार देगी।

 

 

राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दोनों प्लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। सीएम ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं हरियाणा सरकार की तरफ से भारतीय पुरुष हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रु। की इनाम राशि के साथ-साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP के प्लॉट देने की घोषणा करता हूं।’ 

 

 

वहीं इस बीच पंजाब सरकार ने भारतीय हॉकी में खेल रहे राज्य के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। भारतीय हॉकी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन  ताल्लुक पंजाब से है। उधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराच सिंह चौहान ने हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर और नीलकांत शर्मा को जिन्हें मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग दी गई ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया को सिल्वर मेडल जितने पर 4 करोड़ रुपये की नकद राशि के साथ क्लास वन की नौकरी और रियायती दर पर एक प्लॉट देने की घोषणा की है। ये तोहफा रवि दहिया को प्रदेश की खेल नीति के तहत सिल्वर जीतने पर दिया जाएगा।सरकार ने रवि दहिया के सोनीपत स्थित नाहरी गांव में एक इनडोर स्टेडियम बनाने का भी एलान किया है।