CG 10 वीं ओपन परीक्षा रिज़ल्ट ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ 10 वीं ओपन परीक्षा के रिजल्ट की तारीख तय.... शिक्षा मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परिणाम करेंगे जारी.... ऐसे देख सकेंगे परीक्षार्थी अपना परिणाम.... जानें प्रक्रिया…….

CG 10 वीं ओपन परीक्षा रिज़ल्ट ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ 10 वीं ओपन परीक्षा के रिजल्ट की तारीख तय.... शिक्षा मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परिणाम करेंगे जारी.... ऐसे देख सकेंगे परीक्षार्थी अपना परिणाम.... जानें प्रक्रिया…….

रायपुर 5 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा की 10वीं परिणाम कल जारी होगा। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से ये जानकारी दी गयी है। 6 अगस्त यानि कल ओपन स्कूल की परीक्षा दोपहर 12 बजे से जारी की जायेगी।

 

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ऑनलाइन ये परिणाम जारी करेंगे। राज्य ओपन स्कूल के सचिव व्हीके गोयल के ने बताया कि ओपन स्कूल के हाईस्कूल का परिणाम दो वेबसाइटों पर देखा जा सकेगा।

 

जिन साइट पर परिणाम उपलब्ध रहेंगे, उनमें www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

 

इससे पहले 31 जुलाई को 12वीं का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 98.20 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इनमे से 52 हजार 304 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इस परीक्षा में कुल 61511 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 60409 परीक्षार्थी पास और 1102 परीक्षार्थी फेल हुए थे।

 

इन दो लिंक को क्लिक कर रिजल्ट देख सकेंगे परीक्षार्थी

 

https://sos.cg.nic.in

 

https://results.cg.nic.in