West Bengal News: बीएसएफ ने बॉर्डर पर 488 बोतल फेंसिडिल और 8Kg गांजा जब्त किया गया.

West Bengal News: BSF seized 488 bottles of

West Bengal News: बीएसएफ ने बॉर्डर पर 488 बोतल फेंसिडिल और 8Kg गांजा जब्त किया गया.
West Bengal News: बीएसएफ ने बॉर्डर पर 488 बोतल फेंसिडिल और 8Kg गांजा जब्त किया गया.

NBL, 21/02/2023, Lokeshwer Prasad Verma Kolkata: West Bengal News: BSF seized 488 bottles of Phensidil and 8Kg of Ganja at the border.

उत्तर 24 परगना, 18 फरवरी। भारत माझा देश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के 75 गुना जिला में अलग-अलग घटनाओं के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 488 बोत्तल फेंसिडिल और आठ किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

फेंसिडिल तथा गांजा को तस्कर अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जब्त फेंसिडिल की अनुमानित किमत एक लाख 191 रुपये है।पहली घटना सीमा चौकी हाकीमपुर की है। सेक्टर कोलकाता के जवानों ने सीमावर्ती गांव हाकिमपुर के पास एक तलाशी अभियान चलाकर लगभग 395 बोत्तल फेंसिडिल जब्त किया। दूसरी घटना में सीमा चौकी तराली की है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदिक स्थित सरसों के खेत में व्यक्ति एक बैग के साथ छुपते हुअ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने उसे रुकने के कहा लेकिन तस्कर घबरा गया तथा बैग वहीं पर फेंककर अंधेरे तथा घना कुहरा का फायदा उठाकर भाग निकला। बैग से 93 बोतल फेंसिडिल बरामद किया गया।वहीं एक अन्य घटना में खुफ़िया सूचना के आधार पर सीमा चौकी खलसी इलाके में जवानों को पेट्रोलिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर संदेह हुआ। जवानों के देखते ही तस्कर भाग निकले। जवानों ने जब इलाके की तलाशी ली तो वंहा से दो बैग मिले जिसके अंदर से आठ किलोग्राम गांजा पाए गये।