Car Maintenance : गर्मी आने से पहले करा ले अपने कार में ये जरुरी काम, नहीं तो AC में भी छुट जायेंगे आपके पसीने...

Car Maintenance: Get this important work done in your car before the summer comes, otherwise you will be left sweating even in AC... Car Maintenance : गर्मी आने से पहले करा ले अपने कार में ये जरुरी काम, नहीं तो AC में भी छुट जायेंगे आपके पसीने...

Car Maintenance : गर्मी आने से पहले करा ले अपने कार में ये जरुरी काम, नहीं तो AC में भी छुट जायेंगे आपके पसीने...
Car Maintenance : गर्मी आने से पहले करा ले अपने कार में ये जरुरी काम, नहीं तो AC में भी छुट जायेंगे आपके पसीने...

Car Maintenance : 

 

नया भारत डेस्क : नए मौसम के दस्तक देते ही घर के बड़े-बूढ़े ज्यादा ध्यान रखने को कहते हैं, अचानक बीमार पड़ने की बात को लेकर खान पान सुधारने और कसरत करने की सलाह देते हैं. ऐसा ही कुछ आपकी कार के साथ भी होता है. मौसम में आने वाले अचानक बदलाव और तापमान के बढ़ने के साथ ही आपकी कार की सेहत भी अचानक से खराब हो सकती है. ऐसे में आपको भी अपनी कार का ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत होती है. (Car Maintenance)

कार की मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए 5 ऐसे काम हैं जो आपके लिए करने जरूरी होते हैं. ये काम करवाने के बाद आपकी कार की सेहत गर्मी के मौसम में बिल्कुल ठीक रहेगी और आप भी परेशान नहीं होंगे. तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो 5 काम…

बेल्ट्स चैक करवाएं

पुरानी कारों में दो से तीन बेल्ट तक होती थीं लेकिन अब आ रही नई टेक्नोलॉजी की कारों में सिंगल बेल्ट आती है. इससे इंजन, एसी और वाटरपंप रन होता है. सर्दियों में ये बेल्ट रबर की होने के चलते सिकुड़ जाती है लेकिन अचानक तापमान बढ़ने से ये ढीली हो जाती है. ऐसे में यदि बेल्ट पुरानी हो गई है तो ये टूट भी सकती है. इसलिए गमियों का मौसम शुरू होते ही बेल्ट को चेक करवाएं. (Car Maintenance)

टायर चेक करें

गर्मियों के मौसम में टायर ज्यादा तेजी से घिसते हैं. इसका कारण सड़क का गर्म होना होता है. ऐसे में यदि आपकी कार के टायर पुराने हो चुके हैं तो ये तेज स्पीड में फट भी सकते हैं. जो कि एक बड़े हादसे का सबब बन सकता है. जरूरी है कि समय रहते आप इन टायरों को चेक करें. यदि टायर 20 प्रतिशत के आसपास बचें हैं तो इन्हें तुरंत रिप्लेस करवाएं. (Car Maintenance)

कूलेंट लेवल चेक करें

गर्मियों में अधिकतर गाड़ियों के साथ ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम आ जाती है. इस समस्या से बचने के लिए वाटर बॉडी को चेक करवाएं. साथ ही कूलेंट का लेवल चेक करें और यदि ये कम हो गया है तो इसे टॉपअप करें. (Car Maintenance)

इंजन ऑयल रिप्लेस करें 

गर्मियों में इंजन सामान्य से ज्यादा गर्म होता है. ऐसे में इंजन ऑयल पुराना होने पर ये जलने लगता है और इंजन को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम के शुरू होने से पहले ही इंजन ऑयल को रिप्लेस करें. इससे आपकी कार का इंजन हेल्दी रहेगी. (Car Maintenance)

एसी गैस रीफिल करवाएं

गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाड़ियों में एसी का चल जाना सामान्य है. जब कार कुछ पुरानी हो जाती है तो अक्सर एसी की गैस कंप्रैशर से लीक कर जाती है. ऐसे में एसी की पूरी सर्विस करवाएं और गैस कम होने पर उसे रीफिल करवाएं. (Car Maintenance)