Jio Plan : Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है तगड़ा धांसू प्लान! Unlimited Calling के साथ ले Netflix और Prime Video का मजा...

Jio Plan: Jio has brought a strong Dhansu plan for its customers! Enjoy Netflix and Prime Video with Unlimited Calling... Jio Plan : Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है तगड़ा धांसू प्लान! Unlimited Calling के साथ ले Netflix और Prime Video का मजा...

Jio Plan : Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है तगड़ा धांसू प्लान! Unlimited Calling के साथ ले Netflix और Prime Video का मजा...
Jio Plan : Jio ने अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है तगड़ा धांसू प्लान! Unlimited Calling के साथ ले Netflix और Prime Video का मजा...

Reliance Jio Plan :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में लोगों के समय बिताने का समय वेब सीरीज और मूवीज जिसके लिए लोग अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स एक बेहतर वेबसाइट है। लोग वीडियो देखने के लिए जरूर इन दोनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) लेते होंगे और इसके लिए आपस भारी भरकम चार्ज वसूला जाता होगा। अगर आप नेटफ्लिक्स यूज करते हैं तो आपको 199 रुपये से लेकर 800 रुपये तक पे करना पड़ता होगा जबकि वहीं प्राइम वीडियो के लिए आपको 1500 रुपये का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता होगा। हालांकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप साल भर फ्री में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं। (Reliance Jio Plan)

आपको बता दें कि देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी जियो अपने कई सारे प्लान में यूजर्स को फ्री में साल भर का नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन देते हैं। ऐसे में आप जियो के रिचार्ज के साथ पूरे साल फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं जियो के इन प्लान के बारे में। (Reliance Jio Plan)

Jio का 399 वाला रिजार्ज प्लान :

जियो अपने 399 वाले प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स देती है। अगर आप ये प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 75 GB डेटा मिलता है साथ में ही 200 GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। अगर आपका इंटरनेट डेटा खत्म हो जाता है तो आपसे 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी मिलते हैं। बता दें कि रिचार्ज कराते ही आपको एक महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। (Reliance Jio Plan)

Jio का 599 वाला प्लान : 

अगर आप जियो के नंबर पर 599 का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 100 GB डेटा ऑफर में दिया जाता है। इसके साथ ही रोलओवर प्लान के तरत 200 GB डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान में आपको सिर्फ एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ में जियो की दूसरी सर्विस जैसे जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। (Reliance Jio Plan)

Jio 799 वाला प्लान :

जियो के इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 150 जीबी डेटा देती है। इसके अतिरिक्त रोलओवर प्लान में 200 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो की दूसरी सर्विस जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड भी मिलती हैं। (Reliance Jio Plan)