Senior Citizen Saving Scheme : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा मौका! सेविंग स्कीम की ब्याज दर में फिर बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान...

Senior Citizen Saving Scheme: Big opportunity for senior citizens! Interest rate of savings scheme increased again, Finance Minister made a big announcement... Senior Citizen Saving Scheme : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा मौका! सेविंग स्कीम की ब्याज दर में फिर बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान...

Senior Citizen Saving Scheme : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा मौका! सेविंग स्कीम की ब्याज दर में फिर बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान...
Senior Citizen Saving Scheme : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा मौका! सेविंग स्कीम की ब्याज दर में फिर बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान...

Senior Citizen Saving Scheme :

 

नया भारत डेस्क : बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाएं दो कम जोखिम वाले निवेश के ऑप्शन दे रही है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर इस समय रिकॉर्ड स्तर पर है. निवेश के लिए इस ऑप्शन पर प्लान करने से आप ज्याद रिटर्न पा सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए जुलाई से सितंबर तक के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी तय की गई है. (Senior Citizen Saving Scheme)

न‍िवेश सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की

इस बार के बजट में व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था लागू करने के साथ ही सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए बड़ा ऐलान क‍िया था. इसके तहत सीन‍ियर स‍िटीजन सेव‍िंग स्‍कीम (SCSS) में न‍िवेश की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर द‍िया गया था. इस बदलाव से वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को न‍िवेश पर पहले से ज्‍यादा फायदा म‍िल रहा है. स‍ितंबर में समाप्‍त होने वाली त‍िमाही में ब्‍याज दर को बढ़ाकर 8.2 प्रत‍िशत कर द‍िया गया है. इससे पहले की त‍िमाही में यह 8 प्रत‍िशत थी. उससे पहले इसकी ब्‍याज दर 7.6 प्रत‍िशत और न‍िवेश की सीमा 15 लाख रुपये थी. (Senior Citizen Saving Scheme)

पहले हर महीने होता था 9500 का फायदा

अधिकतम निवेश सीमा बढ़ाने और ब्‍याज दर में इजाफा करने से सीन‍ियर स‍िटीजन को ब्याज के रूप में हर महीने होने वाली कमाई पहले से दोगुनी से भी ज्‍यादा हो गई है. पहले योजना में 15 लाख रुपये का न‍िवेश करने पर 7.6 प्रत‍िशत ब्‍याज से मैच्‍योर‍िटी पर 20.70 लाख रुपये म‍िलता था. जो क‍ि सालाना 1.14 लाख और मंथली 9500 रुपये बनता था. (Senior Citizen Saving Scheme)

अब 20500 रुपये का फायदा होगा

व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से न‍िवेश की सीमा 30 लाख रुपये करने और ब्‍याज दर बढ़ाकर 8.2 प्रत‍िशत होने पर पांच साल की मैच्‍योर‍िटी पर 12.30 लाख रुपये ब्‍याज के साथ कुल 42.30 लाख रुपये म‍िलेगा. अगर इसके सालाना आधार पर कैलकुलेट करें तो यह 2 लाख 46 हजार रुपये और मंथली बेस पर 20500 रुपये बनता है. यानी व‍ित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद पहले के 9500 रुपये की तुलना में अब वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को 20500 रुपये म‍िलेंगे. (Senior Citizen Saving Scheme)

क्या है योजना

सरकार की तरफ से ‘वरिष्ठ नागरिक बचत योजना’ को देश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए चलाया जाता है. इस योजना को शुरू करने का मकसद सेवानिवृत्त व्यक्तियों को वित्तीय मदद देना है. योजना के तहत सीन‍ियर स‍िटीजन को हर महीने के ब्याज के रूप में पैसा म‍िलता है. (Senior Citizen Saving Scheme)

डेढ़ लाख तक की टैक्स र‍िबेट

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में सरकार की तरफ से तिमाही के आधार पर ब्याज दर में संशोधन क‍िया जाता है. इसमें पति और पत्नी दोनों एक-दूसरे के साथ एकल खाता या ज्‍वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें न‍िवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आप डेढ़ लाख रुपये तक टैक्स छूट भी पा सकते हैं. (Senior Citizen Saving Scheme)