LIC को भारी पड़ा अडानी का साथ, 8 दिन में डूब गए इतने करोड़ रूपये, जानिए आगे क्या होगा असर....
Adani's support was heavy for LIC, so many crores of rupees were drowned in 8 days, know what will be the effect.... LIC को भारी पड़ा अडानी का साथ, 8 दिन में डूब गए इतने करोड़ रूपये, जानिए आगे क्या होगा असर....




Adani's support was heavy for LIC :
नया भारत डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में गुरुवार को भी गिरावट देखी गई है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी पर खुलासा होने के बाद सरकारी बीमा कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं. LIC के मार्केट कैप में करीब 65,400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बुधवार तक कंपनी का मार्केट वैल्युएशन 4,44,141 करोड़ रुपये से गिरकर 3,78,740 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में पांच दिनों में 14.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. (Adani's support was heavy for LIC)
LIC का अडानी से क्या है कनेक्शन?
इस खबर को लिखते समय कंपनी का शेयर आज करीब 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 595.90 रुपये पर मौजूद था. अब यह समझना होगा कि LIC के शेयरों में गिरावट के पीछे वजह क्या है.
दरअसल, सरकारी बीमा कंपनी के शेयरों में गिरावट का सीधा कनेक्शन अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट से है. अडानी ग्रुप के शेयरों में अमेरिका में बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गिरावट देखी जा रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अडानी ग्रुप ने पिछले कुछ दशकों में शेयर बाजार में हेरफेर और अकाउंटिंग से जुड़ा फ्रॉड किया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इस दावे को झूठा और निराधार बताया था. (Adani's support was heavy for LIC)
LIC की अडानी ग्रुप की कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी है?
अब आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि इस रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों में तो गिरावट आई है. लेकिन एलआईसी के शेयरों में गिरावट की वजह क्या है. इसकी वजह LIC की अडानी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है. वर्तमान में, LIC की अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 4.23 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं. अडानी पोर्ट्स में बीमा कंपनी की 9.14 फीसदी और अडानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है. दिग्गज बीमा कंपनी हाल ही में अडानी की शेयर सेल में भी बड़ी निवेशक रही थी. (Adani's support was heavy for LIC)
वहीं, सरकारी बीमा कंपनी का कहना है कि उसने शॉर्ट सेलिंग फर्म की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप के मैनेजमेंट से सफाई मांगी है. दूसरी तरफ, सरकारी बीमा कंपनी ने एक बयान जारी करके यह भी कहा था कि ग्रुप की कंपनियों में निवेश पर उसका प्रॉफिट काफी अच्छा रहा है. उसके मुताबिक, कंपनी के स्टॉक और बांड निवेश पर लगभग 100 फीसदी का फायदा हुआ है. (Adani's support was heavy for LIC)