SBI Card : बड़ी खुशखबरी! इस बैंक ने जारी किया 25% का डिविडेंड, ग्राहक ऐसे उठा सकेंगे फायदा, यहाँ देखें पूरी जानकारी...
SBI Card: Great news! This bank has issued a dividend of 25%, customers will be able to take advantage like this, see full details here... SBI Card : बड़ी खुशखबरी! इस बैंक ने जारी किया 25% का डिविडेंड, ग्राहक ऐसे उठा सकेंगे फायदा, यहाँ देखें पूरी जानकारी...




SBI Card Stocks :
नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में कंपनी की तरफ से पहले डिविडेंड का ऐलान किया गया है. यह अंतरिम डिविडेंड 25 फीसदी का है. आज एसबीआई कार्ड का शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 717 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. स्टेट बैंक की इस सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ मार्च 2020 में आया था. यह कंपनी केवल तीन साल पहले शेयर बाजार में लिस्टेड है. (SBI Card Stocks)
SBI Card ने 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट रखा है :
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, SBI Card ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2023 रखा गया है. डिविडेंड की राशि का भुगतान 19 अप्रैल 2023 तक कर दिया जाएगा. डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो मार्च 2020 में इसका आईपीओ आया था. (SBI Card Stocks)
उसके बाद पहला डिविडेंड मई 2020 में जारी किया गया था. मार्च 2022 में दूसरा डिविडेंड जारी किया गया, जबकि मार्च 2023 में अब तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है. SBI Card की डिविडेंड यील्ड महज 0.35 है. मतलब, इस स्टॉक में अगर कोई निवेशक 100 रुपए का निवेश करता है तो सालाना आधार पर उसे डिविडेंड से महज 35 पैसे मिलेंगे. (SBI Card Stocks)
SBI Card Share Performance :
स्टॉक डीटेल की बात करें तो एसबीआई कार्ड का शेयर आज 717 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए है, न्यूनतम स्तर 655 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 67900 करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 1 फीसदी, एक महीने में करीब 4 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसदी, इस साल अब तक करीब 10 फीसदी और एक साल में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. (SBI Card Stocks)