Janta Express Train : रेलवे ने लिया बड़ा ऐलान! फिर शुरू होगी जनता एक्सप्रेस ट्रेन, जाने यात्रियों को कैसे होगा लाभ...

Janta Express Train: Railway took a big announcement! Janta Express train will start again, know how the passengers will be benefited... Janta Express Train : रेलवे ने लिया बड़ा ऐलान! फिर शुरू होगी जनता एक्सप्रेस ट्रेन, जाने यात्रियों को कैसे होगा लाभ...

Janta Express Train : रेलवे ने लिया बड़ा ऐलान! फिर शुरू होगी जनता एक्सप्रेस ट्रेन, जाने यात्रियों को कैसे होगा लाभ...
Janta Express Train : रेलवे ने लिया बड़ा ऐलान! फिर शुरू होगी जनता एक्सप्रेस ट्रेन, जाने यात्रियों को कैसे होगा लाभ...

Janta Express Train :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे श्रमिकों के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. ये ट्रेनें पूरे साल चलेंगी. नॉन एसी जनरल कैटेगरी वाली ट्रेनें उन शहरों के बीच दौड़ेंगी जहां श्रमिकों का आना-जाना ज्‍यादा होता है. इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच होंगे. इन्हें मौसमी के बजाय पूरे साल स्थायी रूप से चलाया जाएगा. नियमित टाइम टेबल में भी शामिल किया जाएगा, जिससे यात्री पहले से रिजर्वेशन करा सकेंगे. इन ट्रेनों में स्‍लीपर और जनरल कोच ही होंगे. रेलवे की योजना जनवरी 2024 से इन ट्रेनों को शुरू करने की है. इनका किराया भी सामान्‍य ट्रेनों से कम हो सकता है. (Janta Express Train)

ट्रेनों में होंगे 22 से 26 कोच

रेलवे ने जनता एक्सप्रेस (Janta Express) चलाने का फैसला लिया है, जिसमें आप सस्ते में सफर कर सकते हैं. बता दें ये ट्रेन स्पेशली श्रमिकों के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन उन रूट्स पर ज्यादा होगा, जहां पर श्रमिकों का आना जाता ज्यादा होता है. इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच होंगे. (Janta Express Train)

2024 तक शुरू हो सकती हैं ट्रेनें

रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच ही होंगे और इन ट्रेनों को 2024 तक शुरू करने का प्लान बनाया है. माना जा रहा है कि इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में कम होगा.

किस राज्य में चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात और दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी. इन राज्‍यों से ही ज्‍यादातर कामगार, कारीगर, मजदूर और अन्‍य लोग आते हैं और फिर वापस घर जाते हैं. (Janta Express Train)

मिल जाए कंफर्म टिकट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन भी शहरों में प्रवासी श्रमिकों का आना-जाना बड़ी संख्या में होता है. उन रूट्स पर मुख्य रूप से इन ट्रेनों को चलाया जाएगा, जिससे कि श्रमिकों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े.इसके साथ ही इन लोगों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाए. (Janta Express Train)

रेलवे अधिकारियों नें दी जानकारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि इन ट्रेनों को त्योहार में चलाई जाने वाली ट्रेनों से अलग चलाया जाएगा और इनका संचालन पूरे साल भर होता रहेगा. इसके साथ ही हाल ही में रेलवे ने जनरल डिब्बों में सफर करने वालों को किफायती दामों पर खाना और पानी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. (Janta Express Train)