TMT Saria Price: सस्ते में घर बनाने का बेहतरीन मौका, इतना गिर गया Sariya का दाम, ये है वजह...
TMT Saria Price: Great opportunity to build a house cheaply, the price of Saria has fallen so much, this is the reason... TMT Saria Price : सस्ते में घर बनाने का बेहतरीन मौका, इतना गिर गया Sariya का दाम, ये है वजह...
TMT Saria Price :
नया भारत डेस्क : आज के समय में घर बनाना बड़ा महंगा सौदा हो गया है. अपने सपनों का घर बनवाना आज के समय में एक महंगा सौदा हो गया है. पहले जमीन खरीदना फिर इस पर मन मुताबिक, कंस्ट्रक्शन पर मोटी रकम खर्च होती है और ऐसे में लोग बिल्डिंग मैटेरियल के दाम कम होने का इंतजार करते हैं. अगर आप भी इस लिस्ट में हैं, तो फिर घर बनवाने के लिए ये समय बिल्कुल सही है. घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का अहम रोल होता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. लेकिन, इस समय दिल्ली से कानपुर तक सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. (TMT Saria Price)
2 महीने में इतने घट गए सरिया के दाम
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 2 महीने से देश के कई हिस्सों में सरिये के दामों (Sariya Price) में बड़ी कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली से नागपुर और चेन्नई तक सभी जगह इसके रेट घटे हैं. अप्रैल से जून की तुलना करें तो गाजियाबाद में सरिया अब 1500 रुपये तक सस्ता बिक रहा है. वहीं कानपुर में 2 हजार रुपये और गोवा में 3600 रुपये तक दाम घटे हैं. ऐसे में अगर आप अभी मकान निर्माण का फैसला करते हैं तो उस पर आने वाली लागत में खासी कमी हो सकती है. (TMT Saria Price)
देरी करना पड़ सकता है जेब पर भारी
अगर आप सोच रहे हैं कि अभी सरिया के दामों (Latest Sariya Prices) में और कभी हो सकती है तो यह जोखिम भरा हो सकता है. असल देशभर के मार्केट में सरिया की कीमतों में रोज उतार-चढ़ाव आता रहता है. ऐसे में अगर आप दाम और कम होने के चक्कर में इंतजार करते हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि वे घटने के बजाय और बढ़ जाएं. ऐसा होने पर आपके मकान के निर्माण की लागत कम होने के बजाय ज्यादा बढ़ सकती है. (TMT Saria Price)
पिछले साल इतना पहुंच गए थे दाम
पिछले साल अप्रैल 2022 की बात करें तो सरिया के दाम करीब 79 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे. जीएसटी लगने के बाद वही दाम 93 हजार रुपये प्रति टन पड़ रहे थे. उसकी तुलना में अब सरिया के दाम बहुत कम कीमत में उपलब्ध हैं. अगर आपका तुरंत मकान का निर्माण शुरू करने का इरादा नहीं है, तब भी सरिया (Latest Sariya Prices) एडवांस में खरीद कर रख सकते हैं. ऐसा करने से आप भविष्य की अनिश्चतता से बच सकते हैं. (TMT Saria Price)
ऐसे चेक करें अपने शहर में सरिया की कीमतें
देश के सभी शहरों में मांग और पूर्ति के आधार पर सरिया के दाम (Latest Sariya Prices) रोजाना घटते-बढ़ते रहते हैं. आप आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर जाकर विभिन्न शहरों में प्रतिदिन के सरिया के दाम चेक कर सकते हैं. यह बात ध्यान रखने वाली है कि इस वेबसाइट पर प्रति टन के हिसाब से सरिया के दाम बताए जाते हैं. (TMT Saria Price)
Sandeep Kumar
