Multibagger Penny Stock: इस पेनी स्टॉक में दो लाख लगाकर बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा यह स्टॉक... .

Multibagger Penny Stock: Made a millionaire by investing two lakhs in this penny stock, this stock rose 54 times in five and a half years... Multibagger Penny Stock: इस पेनी स्टॉक में दो लाख लगाकर बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा यह स्टॉक...

Multibagger Penny Stock: इस पेनी स्टॉक में  दो लाख लगाकर बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा यह स्टॉक...

.
Multibagger Penny Stock: इस पेनी स्टॉक में दो लाख लगाकर बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा यह स्टॉक... .

Multibagger Penny Stock:

 

पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट काफी जोखिम भरा होता है. ऐसे स्टॉक्स कीमतों पर ट्रेडिंग वॉल्यूम में थोड़े से बदलाव का बड़ा असर पड़ता है. इस कारण इनके दाम को आसानी से प्रभावित किया जा सकता है. करीब एक साल से दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) प्रेशर में हैं. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पीक पर पहुंचने के बाद बाजार को अभी तक कई झटकों का सामना करना पड़ा है. रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War), दशकों की सबसे ज्यादा महंगाई (Decade High Inflation), लगातार बढ़ते ब्याज दर (Rising Interest Rates), आर्थिक मंदी का खतरा (Global Recession Fears), चीन-ताइवान संकट (China Taiwan Crisis) आदि ने बाजार को प्रभावित किया है. हालांकि इसके बाद भी कई स्टॉक्स ने अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है. सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links Limited) भी एक ऐसा ही स्टॉक है, जिसने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कई गुना बना दिया है. (Multibagger Penny Stock)

एक साल में ऐसा रहा परफॉर्मेंस :

साल भर पहले इस स्टॉक का भाव बेहद कम था. पिछले साल 30 अगस्त को इसका एक शेयर महज 3.8 रुपये में मिल रहा था. अभी इसका भाव उछलकर 30.30 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब हुआ कि पिछले एक साल में इस स्टॉक में 697 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर करीब 08 गुना चढ़ा है. यानी अगर कोई इन्वेस्टर इसमें साल भर पहले 12-13 लाख रुपये लगाता और होल्ड करता तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 01 करोड़ रुपये के पार निकल गई होती. वहीं सेंसेक्स को देखें तो यह प्रमुख सूचकांक इस अवधि में महज 2.74 फीसदी ऊपर गया है. (Multibagger Penny Stock)

तीन साल में 834 फीसदी की छलांग : 

आज बुधवार को घरेलू बाजार में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कारोबार बंद है. इससे पहले मंगलवार को बीएसई पर यह स्टॉक मजबूती के साथ 30.30 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि बीते 05 दिनों के दौरान इसके भाव में 9.51 फीसदी की गिरावट आई है. मंगलवार को बीएसई पर इसके 9,753 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिससे 2.90 लाख रुपये का टर्नओवर जेनरेट हुआ. फिलहाल सिंधु ट्रेड लिंक्स का मार्केट कैप बीएसई पर 4,672 करोड़ रुपये है. इस साल की बात करें तो सिंधु ट्रेड लिंक्स का स्टॉक 22 फीसदी के फायदे में है, जबकि बीते तीन साल के दौरान इसके भाव में 834 फीसदी की तेजी आई है. यह स्टॉक फरवरी 2017 में बाजार में लिस्ट हुआ था. तब इसका भाव महज 56 पैसे था. इसका मतलब हुआ कि इसने शेयर बाजार में अब तक 54 गुना से ज्यादा की छलांग लगाई है. अगर कोई इन्वेस्टर साढ़े पांच साल पहले इसमें महज 02 लाख रुपये लगाता तो आज उसकी गिनती करोड़पतियों में होती. (Multibagger Penny Stock)

सर्विलांस में रखा गया है स्टॉक : 

आपको बता दें कि फिलहाल इस स्टॉक को सर्विलांस में रखा गया है. इसका कारण कीमतों में असामान्य घट-बढ़, वोलेटाइल ट्रेड और वॉल्यूम वैरिएशन है. इसका शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो जून तिमाही के अंत के हिसाब से कंपनी में 02 लाख रुपये तक की पूंजी वाले 14,576 पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 1.54 करोड़ शेयर हैं. 34 प्रमोटर्स के पास कंपनी के 115.59 करोड़ शेयर यानी 74.97 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं 02 लाख रुपये से ज्यादा पूंजी वाले 87 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास इस कंपनी के 20.67 करोड़ शेयर यानी 13.41 फीसदी हिस्सेदारी है. (Multibagger Penny Stock)

ऐसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स : 

कंपनी को जून 2022 तिमाही में 5.45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो साल भर पहले की तुलना में 126 फीसदी ज्यादा है. हालांकि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को 20.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जून तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 245.50 करोड़ रुपये रही. साल भर पहले यानी जून 2022 तिमाही में कंपनी की बिक्री 219.33 करोड़ रुपये रही थी. यह कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, लोडिंग, माइनिंग जैसे सेक्टर्स में काम करती है. इसके अलावा कंपनी कल-पुर्जों, ईंधन और हाई-स्पीड डीजल का भी कारोबार करती है. कंपनी की सब्सिडियरीज में हरि भूमि कम्यूनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (Hari Bhoomi Communications Private Limited), इंडस ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड सुधा बायो प्राइवेट लिमिटेड (Sudha Bio Power Private Limited) और परम मित्र रिसॉर्सेज शामिल हैं. (Multibagger Penny Stock)