BSNL New Plans : 180 दिनों की वैलिडिटी वाले दो नए प्लान हुए लॉन्च, जाने प्लान की खासियत, यहाँ देखें डिटेल...
BSNL New Plans: Two new plans with validity of 180 days launched, know the features of the plans, see details here... BSNL New Plans : 180 दिनों की वैलिडिटी वाले दो नए प्लान हुए लॉन्च, जाने प्लान की खासियत, यहाँ देखें डिटेल...




BSNL New Plans :
नया भारत डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए प्लान्स लाती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो नए प्लान पेश किए हैं। इन दो नए प्लान को कंपनी ने रिटारमेंट प्लान नाम दिया है। इन प्लान की कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है जो क्रमश 90 दिनों और 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए आगे आपको इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले फुल बेनिफिट्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। (BSNL New Plans)
इस प्लान्स को रिटायरमेंट प्लान कहा जाता हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों प्लान डेटा वाउचर हैं, यानी कि ये आपके मौजूदा प्लान को बूस्ट करेंगे न कि आपके नंबर को एक्टिवेट करेंगे। इसके लिए आपको आम वाउचर प्लान की जरूरत पड़ती है। फ़िलहाल ये दोनों अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं : (BSNL New Plans)
BSNL का 411 रुपये का प्लान :
- इस रिचार्ज में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।
- इसका मतलब है कि यूजर्स को कुल 180GB डाटा मिलता है।
- डेली लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है।
BSNL का 788 रुपये का प्लान :
- BSNL के 788 रुपये वाउचर में 180 दिनों वैलिडिटी मिल रही है।
- इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता यानी कि टोटल 360GB डाट ऑफर किया जा रहा है।
- एक बार लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर 40kbps हो जाती है।
जानिए क्या है प्लान की खासियत ?
बता दें कि ये दोनों प्लान डाटा वाउचर हैं यानी कि ये आपके मौजूदा प्लान को बूस्ट करेंगे न कि आपके नंबर को एक्टिवेट करेंगे। इसके लिए आपको आम वाउचर प्लान की जरूरत पड़ती है। फिलहाल ये दोनों अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं। (BSNL New Plans)
आपको बता दें कि इन दोनों नए डाटा वाउचर को बीएसएनएल ने चुपचाप पेश किया है। ये उन यूजर्स के लिए अच्छे हैं जो लंबी अवधि के लिए डाटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना चाहते हैं। वहीं, एक बार जब बीएसएनएल अपना 4जी लॉन्च कर देगा, तो ये प्लान ग्राहकों के लिए और भी बेहतर हो जाएंगे। (BSNL New Plans)