Petrol Pump New Scam : पेट्रोल पंप पर शुरू हुआ ठगी का नया धंधा, यहाँ जाने कैसे लगाते है आमजनता को चुना...
Petrol Pump New Scam: New business of fraud started at petrol pump, here's how they trick the general public... Petrol Pump New Scam : पेट्रोल पंप पर शुरू हुआ ठगी का नया धंधा, यहाँ जाने कैसे लगाते है आमजनता को चुना...




Petrol Pump New Scam :
नया भारत डेस्क : पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सारा डाटा दिखाई देता है. इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर डेंसिटी भी दिखाई देती है, जो सीधे तौर पर ईंधन की क्वालिटी यानी शुद्धता को दर्शाती है. इस पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी गाड़ी कमाई को कैसे बचा सकते हैं? (Petrol Pump New Scam)
‘जीरो’ नहीं इसका भी रखें ध्यान
असली ठगी पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी यानी घनत्व के मामले में हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्यूल डेंसिटी की जांच कैसे करें. पेट्रोल कितना शुद्ध है इसका पता आप पेट्रोल पंप के मीटर में देखकर ही लगा सकते हैं. जी हां, पंप के मीटर पर ही शुद्धता का सूचकांक भी होता है. यह डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में Amount और Volume के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है. (Petrol Pump New Scam)
कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल की डेंसिटी
दरअसल पेट्रोल की डेंसिटी रेंज 730 770 kg/m3 होती है जबकि डीजल की डेंसिटी रेंज 820 860 kg/m3 होती है और फिलिंग के वक्त इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. एक खास बात यह है कि अगर यह डेंसिटी बताई गई रेंज से कम है, तो इसका मतलब हो सकता है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट की गई हो. अगर ऐसा है तो न सिर्फ आपके साथ पैसों की ठगी नहीं होगी बल्कि व्हीकल का इंजन जल्दी खराब होने की संभावना है. अगर यह डेंसिटी रेंज से ऊपर होगी, तब भी तेल में मिलावट होने की संभावना है. (Petrol Pump New Scam)