Airtel Recharge : Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका! कंपनी ने डेढ़ गुना महंगा किया ये प्लान, अब रिचार्ज के लिए देने होंगे कम-से-कम इतने रूपए...
Airtel Recharge: Big shock to Airtel users! The company has made this plan one and a half times more expensive, now at least this much money will have to be paid for recharge. Airtel Recharge : Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका! कंपनी ने डेढ़ गुना महंगा किया ये प्लान, अब रिचार्ज के लिए देने होंगे कम-से-कम इतने रूपए...




Airtel Recharge :
नया भारत डेस्क : देशभर में Airtel के करोड़ो ग्राहक है, जो Airtel की सुविधाओं का भरपूर आनंद लेते है, लेकिन अभी Airtel ने यूजर्स पर महंगाई बड़ा बोझ डाला है। दरअसल Airtel ने प्री-पेड टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है. या यूं कहें कि सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर दिखेगा. क्योंकि Airtel के सबसे सस्ते मंथली प्लान को गरीब तबका रिचार्ज कराता है. Airtel ने अपने सबसे सस्ते 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में डेढ़ गुना यानी करीब 56 रुपये का इजाफा कर दिया है. ऐसे में Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों को 99 की जगह अब 155 रुपये देने होंगे. (Airtel Recharge)
देश की दूसरे सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नए साल पर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के आठ सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का न्यूनतम मासिक रिचार्ज 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है। कंपनी ने 99 रुपये के अपने न्यूनतम रिचार्ज को अब बंद कर दिया है। इसमें 200 एमबी इंटरनेट और कॉल के लिए शुल्क 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था। एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अब असीमित कॉल, एक जीबी इंटरनेट और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये का न्यूनतम रिचार्ज शुरू किया है। कंपनी ने नवंबर में शुरुआती तौर पर बढ़ी हुई दर हरियाणा और ओडिशा में लागू की थी। (Airtel Recharge)
इस बारे में एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा प्रयास उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना है। इस उद्देश्य से हमने सीमित दर वाले रिचार्ज को बंद कर असीमित कॉलिंग, एक जीबी इंटरनेट डेटा और 300 एसएमएस के साथ 155 रुपये के शुरुआती रिचार्ज को पेश किया है। उपभोक्ता अब इस शुल्क के साथ अपने प्रियजनों से इच्छानुसार बातचीत कर सकते हैं। अन्य जिन मंडलों में 99 रुपये की शुल्क दरों को 155 रुपये वाली शुल्क दरों से बदला गया है, उनमें- जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पूर्वोत्तर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश हैं। (Airtel Recharge)
पूरे देश में लागू होगा प्लान :
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कंपनी यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी। कंपनी 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम रिचार्ज वाले सभी कॉलिंग और एसएमएस वाले टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि मासिक शुल्क दर में सिर्फ एसएमएस वाली सेवा लेने के लिए भी किसी उपभोक्ता को 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। (Airtel Recharge)