Tata Tiago EV : इस कंपनी ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 310KM, जाने क्या है कीमत...
Tata Tiago EV: The cheapest electric car launched by this company, will run 310KM in single charge, know what is the price... Tata Tiago EV : इस कंपनी ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 310KM, जाने क्या है कीमत...
Tata Tiago EV :
नया भारत डेस्क : जल्द ही देश को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मिलने वाली है. टाटा मोटर्स ने किफायती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV की डिलीवरी शुरू कर दी है. भारत के 133 शहरों में 2,000 यूनिट्स के साथ इस कार की डिलीवरी चालू हुई है. टियागो ईवी को पिछले साल सितंबर के अंत में लॉन्च किया गया था. ऑटो कंपनी ने दावा किया कि इस कार की 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं, जिनमें से 10,000 बुकिंग पहले ही दिन हो गई थी. आपको बता दें कि सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 8.49 लाख रुपए की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. (Tata Tiago EV)
इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपए है. हालांकि, ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं. कंपनी ने शुरुआती 10,000 बुकिंग के लिए ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें लागू की, लेकिन ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अगली 10,000 बुकिंग के लिए भी इंट्रोडक्ट्री कीमतें लागू कर दी गई. फिलहाल टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए तक है. (Tata Tiago EV)
कैसी है Tata Tiago Electric :
टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (Tata Tiago EV)
बैटरी चार्जिंग :
Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. वहीं बड़े पैक के साथ 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है. (Tata Tiago EV)
इन फीचर्स से लैस है कार :
फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ चार-स्पीकर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है. (Tata Tiago EV)
Sandeep Kumar
