India vs Bharat : बड़ी खबर! India को भारत करने में हजारों करोड़ हो सकते हैं खर्च, यहां है पूरा गणित...
India vs Bharat: Big news! It may cost thousands of crores to convert India into Bharat, here is the complete mathematics... India vs Bharat : बड़ी खबर! India को भारत करने में हजारों करोड़ हो सकते हैं खर्च, यहां है पूरा गणित...




India vs Bharat :
नया भारत डेस्क : इंडिया’ नाम बदलकर ‘भारत’ किए जाने की अटकलों को लेकर न सिर्फ नेताओं के बीच बहस तेज हो गई है, बल्कि एक्सपर्ट इससे जुडे़ खर्च का आकलन करने में भी जुट गए हैं। एक्सपर्ट इस बात पर गौर कर रहे हैं कि इस कवायद से सरकारी खजाने पर कितना बोझ बढ़ेगा। इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़े एक एक वकील ने देश का नाम बदले जाने पर होने वाले खर्च के आकलन का तरीका तैयार किया है। एक मैगजीन में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि एक एक्सपर्ट के मुताबिक, देश का नाम बदलने की कवायद में कुल 14,304 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। (India vs Bharat)
साल 2018 में जब अफ्रीका देश स्वाजीलैंड का नाम बदलकर इस्वातिनी रखा गया था, तो दक्षिण अफ्रीका के डैरेन ओलिवर (Darren Oliver) ने इस पर होने वाले खर्च के आकलन के लिए एक फॉर्मूला पेश किया था। उनके अनुमान के मुताबिक, इस अफ्रीकी देश का नाम बदलने पर कुल 6 करोड़ डॉलर खर्च हुए थे। उन्होंने भारत के लिए भी इसी फॉर्मूल का इस्तेमाल किया है। ओलिवर के मुताबिक, बड़ी एंटरप्राइज का औसत मार्केटिंग बजट उसकी कुल रेवेन्यू का तकरीबन 6 पर्सेंट होता है, जबकि रीब्रांडिंग गतिविधियों पर लागत कंपनी के कुल मार्केटिंग बजट का 10 पर्सेंट तक हो जाता है। (India vs Bharat)
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का रेवेन्यू 23.84 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें टैक्स और नॉन-टैक्स, दोनों तरह के रेवेन्यू शामिल थे। ऑलिवर के फॉर्मूला के मुताबिक, ‘इंडिया’ को भारत बनने में 14,304 करोड़ ((0.006*23.84 लाख करोड़) रुपये खर्च होंगे। यह रकम लगभग उतनी है, जितनी सरकार हर महीने खाद्य 80 करोड़ भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम पर खर्च करती है। (India vs Bharat)
हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि केंद्र सरकार नाम बदलने वाले अभियान पर आगे बढ़ेगी या नहीं। बहरहाल, विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को जी-20 समिट में डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समिट के शुरुआती भाषण में ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ का जिक्र किया। (India vs Bharat)