Card Payments in Flight : अब पेमेंट के लिए इन्टरनेट की नहीं पड़ेगी जरुरत! फ्लाइट में बिना इंटरनेट के भी कार्ड से होगा पेमेंट, इस तकनीक का होगा इस्तेमाल...

Card Payments in Flight: Now there will be no need of internet for payment! Payment will be made by card in flight even without internet, this technology will be used... Card Payments in Flight : अब पेमेंट के लिए इन्टरनेट की नहीं पड़ेगी जरुरत! फ्लाइट में बिना इंटरनेट के भी कार्ड से होगा पेमेंट, इस तकनीक का होगा इस्तेमाल...

Card Payments in Flight : अब पेमेंट के लिए इन्टरनेट की नहीं पड़ेगी जरुरत! फ्लाइट में बिना इंटरनेट के भी कार्ड से होगा पेमेंट, इस तकनीक का होगा इस्तेमाल...
Card Payments in Flight : अब पेमेंट के लिए इन्टरनेट की नहीं पड़ेगी जरुरत! फ्लाइट में बिना इंटरनेट के भी कार्ड से होगा पेमेंट, इस तकनीक का होगा इस्तेमाल...

Card Payments in Flight: 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप फ्लाइट में बैठे हैं। जोर से भूख लगी है। जेब पैसे भी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास सिर्फ डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। इसके जरिए आसामन में भी आसानी से खाने-पीने का सामान खरीद सकते हैं और अपनी भूख मिटा सकते हैं। दरअसल, फ्लाइट में खाने-पीने का सामान आसानी से मिल जाता है। इसके लिए पेमेंट करना पड़ता है। ऐसे में सवाल अब ये उठ रहा है कि आसामन में तो इंटरनेट भी नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में आखिर कार्ड के जरिए कैसे पेमेंट होता है? (Card Payments in Flight)

जब भी हम किसी मॉल या शॉप पर कार्ड से पेमेंट करते हैं और अगर नेटवर्क स्लो हो या न हो तो कार्ड की मशीन नहीं काम करती है। इसका मतलब मशीन बिना नेटवर्क के काम नहीं करती है। वहीं जब भी प्लेन टेकऑफ होता है तो फोन को एयरप्लेन मोड में करना पड़ता है। उसके बाद इंटरनेट से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते हैं। (Card Payments in Flight)

आसमान में कार्ड के जरिए कैसे होता है पेमेंट?

दरअसल, फ्लाइट में बिना इंटरनेट और वाईफाई के ट्रांजैक्शन के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। उसे इन-फ्लाइट कॉमर्स (in-flight commerce – IFC) कहते हैं। इसके लिए जो स्वाइप मशीन इस्तेमाल होती हैं। वो मेमोरी बेस्ड होती हैं। मशीन जिस बैंक से प्रोसेस हुई है, वो इनके इस्तेमाल के लिए एक विशेष किस्म के कोड भी जनरेट करते हैं। (Card Payments in Flight)

जिन्हें मर्चेन्ट कैटेगरी कोड (MCC) कहते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो अगर आप एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री से कोई सामान खरीदते हैं तो उसके लिए अलग और गेमिंग या कोई और मिसलेनियस सामान के लिए अलग कोड जेनरेट किया जाता है। ऐसा करने की वजह होती है कि मशीन को सिर्फ फ्लाइट में ही इस्तेमाल किया जाए। (Card Payments in Flight)

स्पेशल कार्ड की जरूरत नहीं :

आमतौर पर बहुत से लोगों को कंफ्यूजन रहता है कि फ्लाइट में कोई स्पेशल कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह नॉर्मल कार्ड की तरह होता है। हवा में जब आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है। जब आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो पैसा तब ही कटता है जब आप लैंड करते हैं। (Card Payments in Flight)