Screen Protector Useful or Not : Screen Guard भी कर सकता है आपके फ़ोन को खराब, यूज करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें...
Screen Protector Useful or Not: Screen Guard can also damage your phone, know these important things before using it... Screen Protector Useful or Not : Screen Guard भी कर सकता है आपके फ़ोन को खराब, यूज करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें...




Screen Protector Useful or Not:
नया भारत डेस्क : अगर गलती से फोन हाथ से छूट गया तो क्या होगा और जिसके साथ भी कभी ऐसा कुछ हुआ है वो अच्छे से जनता है कि फोन के साथ अब हड्डियां टूटना भी तय है। इसलिए हम में बहुत से लोग सबसे पहले स्क्रीन गार्ड लगवते हैं। क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं? तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिसे आप फोन का रक्षक समझ रहे हैं वही इसके खराब होने का कारण भी बन सकता है। कुछ मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है की खराब क्वालिटी वाले स्क्रीन गार्ड स्क्रीन को बचने की जगह उसे उल्टा खराब कर रहे हैं। आइये जानते हैं आपको कौन से स्क्रीन गार्ड नहीं यूज करने चाहिए। (Screen Protector Useful or Not)
UV Screen Protector
सैमसंग, Realme समेत कई कंपनियों का कहना है कि आपको कभी भी अपने फोन पर UV Screen Protector का यूज नहीं करना चाहिए। इससे फोन के स्पीकर से लेकर डिस्प्ले तक कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। कुछ मामलों में तो फिंगरप्रिंट भी सही से काम नहीं करता है। इसके अलावा ये Screen Protector फोन की Water Resistant को भी खत्म कर देते हैं और अगर आपके साथ अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो एक दिन हो सकता है इसे उतारते वक्त स्क्रीन ही बाहर आ जाए जिससे मोटा खर्चा होना लगभग तय है। (Screen Protector Useful or Not)
इसलिए हमेशा एक अच्छे ब्रांड का स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज करें। इससे भी बेहतर आप ऐसे स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करें जिन्हें स्मार्टफोन कंपनी खुद रेकमेंड कर रही है क्योंकि स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को पता होता है कि सेंसर को किस जगह फिट किया गया है। आइये अब ये जानते हैं कि कौन-से स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज करें... (Screen Protector Useful or Not)
Hydrogel Film
अगर आप अपने फोन को सेफ रखना चाहते हैं तो Hydrogel Film प्रोटेक्टर का यूज करें। ये UV स्क्रीन प्रोटेक्टर की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं और इन्हें उतरना भी काफी आसान होता है। साथ ही ये आपके फोन को अच्छे से प्रोटेक्ट भी करते हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी 199 रुपये से शुरू होती है लेकिन आपको हमेशा हाई क्वालिटी वाले Hydrogel Film प्रोटेक्टर के साथ जाना चाहिए। (Screen Protector Useful or Not)