Nokia X30 5G: भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है Nokia X30, पीएम मोदी के साथ क्या है इस फोन का कनेक्शन? कंपनी ने किया टीज़....
Nokia X30 5G: Nokia X30 is going to be launched soon in India, what is the connection of this phone with PM Modi? The company did the tees.... Nokia X30 5G: भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है Nokia X30, पीएम मोदी के साथ क्या है इस फोन का कनेक्शन? कंपनी ने किया टीज़....




Nokia X30 5G :
नया भारत डेस्क : भारत में जल्द ही Nokia X30 फोन एंट्री करेगा। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट (Launching Date) का खुलासा नहीं किया। नोकिया जल्दी अपनी नई स्मार्टफोन लांच करेगा नोकिया के स्मार्टफोन का नाम नोकिया X30 होगा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने इसकी जानकारी दी है हालांकि लॉन्च डेट को लेकर उन्होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. (Nokia X30 5G)
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फोन के साथ पीएम मोदी का भी कनेक्शन बताया गया है सनमीत कोचर ने बताया कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीसाइकिल्ड प्लास्टिक बोतल से तैयार जैकेट पहनते हैं. (Nokia X30 5G)
उसी तरह हमारे इस नए फोन में 65% रीसाइकिल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें सौ परसेंट रीसाइकिल्ड एलुमिनियम का भी इस्तेमाल किया गया है इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस कदम के लिए धन्यवाद किया है. (Nokia X30 5G)