Government Made Rules For Fans : छत के पंखों यानी सीलिंग फैन के लिए के लिए आ गया कड़ा कानून, खरीदने से पहले जान लें, नहीं तो...

Government Made Rules For Fans: Strict law has come for ceiling fans, know before buying, otherwise... Government Made Rules For Fans : छत के पंखों यानी सीलिंग फैन के लिए के लिए आ गया कड़ा कानून, खरीदने से पहले जान लें, नहीं तो...

Government Made Rules For Fans : छत के पंखों यानी सीलिंग फैन के लिए के लिए आ गया कड़ा कानून, खरीदने से पहले जान लें, नहीं तो...
Government Made Rules For Fans : छत के पंखों यानी सीलिंग फैन के लिए के लिए आ गया कड़ा कानून, खरीदने से पहले जान लें, नहीं तो...

Government Made Rules For Fans :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने देश में हो रहे घटिया सामान के आयात को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए एक के बाद एक सख्त कदम उठाए हैं. पहले केंद्र सरकार ने देश में घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक प्रोडक्ट, चार्जर और यूएसबी केबल के आयात पर रोक लगाई थी. अब केंद्र सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए छत के पंखों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए मानदंड तय कर दिए हैं, जिसमें अब देश में केवल BIS मार्क वाले पंखों की ही सेल होगी.  (Government Made Rules For Fans)

आपको बता दें सरकार ने ये कड़ा कदम दो बातों को ध्यान में रखकर उठाया है, जिसमें पहला कदम देश में पंखों के उत्पादन के बढ़ाने और घरेलू कंपनियों को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है. वहीं दूसरे कदम में सरकार ने घटिया किस्म के पंखों के आयात को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए ये फैसला लिया है. (Government Made Rules For Fans)

BIS मार्क के बिना पंखों की नहीं होगी सेल

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ने 9 अगस्त को एक अधिसूचना जारी करके जानकारी दी है कि अब छत के पंखों पर भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS का मार्क होना जरूरी होगा. अगर किसी छत के पंखे पर ये मार्क नहीं होगा तो उस कंपनी और विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें ये नियम अगले साल फरवरी से लागू होगा. (Government Made Rules For Fans)

घटिया पंखा बेचा तो होगी जेल

अगर कोई दुकानदार या कंपनी BIS मार्क के पंखा नहीं बचेगा तो उसे पहली बार दो साल की जेल या दो लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं अगर कोई दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसे 5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा और पंखे की कीमत का 10 गुना पैसा जुर्माने की राशि में जोड़कर देना होगा. (Government Made Rules For Fans)

आपको बता दें अधिसूचना के अनुसार, घरेलू सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश को लागू करने को लेकर समयसीमा के संदर्भ में छूट दी गई है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए यह व्यवस्था अधिसूचना के प्रकाशित होने की तारीख से 6 महीने बाद प्रभावी होगी. (Government Made Rules For Fans)