EV Conversion Kit : इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च! अब पुराना पेट्रोल वाला बाइक एवं स्कूटी बनेगा इलेक्ट्रिक, जाने कीमत...

EV Conversion Kit : Electric Conversion Kit Launched! Now the old petrol bike and scooty will become electric, know the price... EV Conversion Kit : इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च! अब पुराना पेट्रोल वाला बाइक एवं स्कूटी बनेगा इलेक्ट्रिक, जाने कीमत...

EV Conversion Kit : इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च! अब पुराना पेट्रोल वाला बाइक एवं स्कूटी बनेगा इलेक्ट्रिक, जाने कीमत...
EV Conversion Kit : इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च! अब पुराना पेट्रोल वाला बाइक एवं स्कूटी बनेगा इलेक्ट्रिक, जाने कीमत...

EV Conversion Kit :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी अपने पुराने पेट्रोल व्हीकल को पर्यावरण अनुकूल या कहे की इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करवाना चाहते है तो यह आपके लिए काम की खबर है. इस खबर को जानना हर किसी को जरूरी है क्योंकि हर कोई अपने पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवाना चाहते है. हालांकि, अब जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों का आ गया है और बाजार में कई ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उपलब्ध हो गए हैं. (EV Conversion Kit)

लेकिन अगर आप एक अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने जाएंगे तो ये आपको 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये की मिलेगी. समस्या ये है कि सबके पास इतना महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीने के लिए बजट नहीं होता. हालाँकि, लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए एक कंपनी ने एक एक ऐसा किट लॉन्च किया है जो बाजार में मिलने वाले ज्यादातर बाइक और स्कूटर में फिट होकर उसे इलेक्ट्रिक में बदल देता है. (EV Conversion Kit)

किसी बाइक-स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक

मुंबई बेस्ड ईवी (EV) स्टार्टअप GoGoA1 ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लॉन्च किया है जो किसी भी बाइक और स्कूटर में फिट होकर उसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदल देता है. कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का यह किट आरटीओ से अप्रूव्ड है और इसे बाजार में मिलने वाले 45 से ज्यादा बाइक-स्कूटर मॉडलों में फिट किया जा सकता है. इस किट को हीरो और होंडा की ज्यादातर बाइक्स और स्कूटर में फिट किया जा सकता है जिसमें हीरो स्प्लेंडर और ग्लैमर से लेकर शाइन और एक्टिवा जैसे लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं. (EV Conversion Kit)

कन्वर्जन किट की कीमत

होंडा की लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा के लिए ये कन्वर्जन किट 60,000 रुपये में उपलब्ध है. इसमें हब मोटर के लिए 19,000 रुपये, बैटरी के लिए 30,000 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के लिए 5,000 रुपये और चार्जर के लिए 5,000 रुपये की कीमत है. कुल मिलकर एक स्कूटर को 60,000 रुपये में इलेक्ट्रिक में बदला जा सकेगा. ये किट लगवाने के बाद एक्टिवा में 60 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. वहीं इसे बड़ी बैटरी के साथ बाइक में लगवाने पर 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है. (EV Conversion Kit)

कंपनी ने पास है 50 से ज्यादा पेटेंट

GoGoA1 के EV कन्वर्जन किट की सबसे बड़ी खासियत किसी टू-व्हीलर में आसानी से फिट होना है. इसके अलावा लंबी बैटरी लाइफ और आसान इंस्टॉलेशन इसके खास फीचर्स में शामिल है. कंपनी ने दावा किया है कि उसके पास ईवी कन्वर्जन किट और कंपोनेंट्स के 50 से अधिक पेटेंट डिजाइन हैं, जिन्हें आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा. (EV Conversion Kit)