Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलती है टैक्स छूट, ये 3 स्कीम बैंक FD से ज्यादा देती है ब्याज, जानें डिटेल्स
Post Office Saving Scheme: Tax exemption is available in this scheme of post office, these 3 schemes give more interest than bank FD, know details Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलती है टैक्स छूट, ये 3 स्कीम बैंक FD से ज्यादा देती है ब्याज, जानें डिटेल्स




Post Office Saving Scheme :
सुरक्षित निवेश यानी Debt में निवेश करने के लिए ऐसा विकल्प तलाशते रहते हैं जहां उन्हें बैंक FD से ज्यादा ब्याज मिल जाए। बैंक FD के अलावा छोटी बचत योजनाएं, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, पीपीएफ (PPF) सरकार की चलाई जा रही योजनाएं हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहता है साथ ही ब्याज भी बैंक FD से ज्यादा मिलता है। जिस तरह बैंक अपने स्तर पर सेविंग स्कीम चलाकर ग्राहकों को पैसे जुटाने में मदद करते हैं, वही काम पोस्ट ऑफिस भी करता है। वह भी बेहद कम परेशानी में आपने फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट का नाम सुना होगा। इसी तरह पेंशन स्कीम के बारे में भी जानते होंगे। इस तरह की स्कीम पर ग्राहकों को फायदा देने में पोस्ट ऑफिस को महारत हासिल है। आइए कुछ ऐसी स्कीम के बारे में जानते हैं जो ग्राहकों को बड़े स्तर पर फायदा पहुंचाती हैं। (Post Office Saving Scheme)
आप अगर बैंकों में एफडी या आरडी स्कीम चलाते हैं, तो एक बार पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में जरूर पता कर लें। इस तरह की स्कीम में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट यानी कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं शामिल हैं। बैंकों की एफडी और आरडी उतना रिटर्न नहीं देतीं जितना रिटर्न पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम देती हैं। रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने पर एफडी और आरडी का ब्याज भले बढ़ गया हो, लेकिन पोस्ट ऑफिस की स्कीम इसके बाद भी बहुत आगे हैं। (Post Office Saving Scheme)
सुकन्या समृद्धि खाते :
सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) उन माता-पिता के लिए सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजना है जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसा बचाना चाहते हैं। SSA अब 7.6% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम पर SSA खाता खोलने के लिए, अभिभावक को न्यूनतम 25 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। यहां आपको सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है। जब तक लड़की 18 वर्ष की नहीं हो जाती, तब तक अभिभावक खाते के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होतें हैं। 18 साल के बाद बेटी उस खाते को ऑपरेट कर सकती है। बेटी के 10वीं करने के बाद वह उस खाते में से कुछ पैसा निकाल सकती है। ये खाता बेटी के 21 साल के होने या शादी या करियर में आगे पढ़ाई के लिए निकाला जा सकता है। (Post Office Saving Scheme)
सीनियर सिटिज बचत योजना (SCSS) :
एक सुरक्षित निवेश की तलाश करने वाले रिटायर या बुजुर्ग व्यक्ति को बैंक FD की तुलना में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। अभी SCSS 7.4% सालाना ब्याज दे रहा है। ब्याज का पेमेंट तिमाही किया जाता है। 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से या अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट रूप से SCSS खाता खोल सकता है। (Post Office Saving Scheme)
एक व्यक्ति न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये मल्टीपल में जमा कर सकता है। इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यहां आपको सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक अर्जित ब्याज पर टैक्स लगता है। इस पर टीडीएस काटा जाता है। इस योजना में मैच्योरिटी टर्म 5 साल का होता है। (Post Office Saving Scheme)
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (PPF) :
PPF में exempt-exempt-exempt (EEE) टैक्स फायदों के साथ आता है। टैक्स बचाने वाले निवेशकों के लिए सबसे सही योजना है। इस पर मिलने वाला ब्याज एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, BOB, एक्सिस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और कई अन्य बैंकों की चलाई जाने वाले एफडी रेट से अधिक है। यहां आपको सालाना 7.1 फीसदी की दर से सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये और अधिकतम सालाना निवेश 1.50 लाख रुपये हैं। इसमें 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड ता है। हालांकि, इसमें से कुछ पैसा आप 5 साल के लिए निकाल सकते हैं। (Post Office Saving Scheme)