SBI SMS Alert: एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे जरुरी खबर ! अपडेट करने पर SBI का अकाउंट हो जाएगा बंद?

SBI SMS Alert: Most important news for SBI customers! SBI account will be closed on updating? SBI SMS Alert: एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे जरुरी खबर ! अपडेट करने पर SBI का अकाउंट हो जाएगा बंद?

SBI SMS Alert: एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे जरुरी खबर ! अपडेट करने पर SBI का अकाउंट हो जाएगा बंद?
SBI SMS Alert: एसबीआई ग्राहकों के लिए सबसे जरुरी खबर ! अपडेट करने पर SBI का अकाउंट हो जाएगा बंद?

SBI SMS Alert :

 

ग्राहकों के लिए काम की खबर है। यदि आप भी स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आज सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इससे ग्राहकों को हर छोटे काम के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। कई छोटे-मोटे और बड़े काम घर बैठे ही आसानी से हो जाते हैं। बढ़ते इंटरनेट के चलन से फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के अकाउंट होल्डर्स के लिए काम की खबर सामने आई है। कई यूजर्स को बैंक की ओर से पैन अपडेट (PAN Update) कराने को लेकर एक मैसेज भेजा गया है। (SBI SMS Alert)

एसबीआई योनो अकाउंट (SBI Account) को फिर से रिएक्टिवेट करने के लिए पैन (PAN) की जानकारी देनी होगी। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके पास इस तरह का मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपकी एक गलती से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है। (SBI SMS Alert)

पीआईबी के फैक्ट चेक में पाया गया कि इस तरह का कोई भी मैसेज बैंक की तरफ से ग्राहकों को नहीं भेजा जा रहा है। पीआईबी की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया,‘एक गलत मैसेज एसबीआई के नाम पर भेजा जा रहा है। (SBI SMS Alert)

जिसमें लोगों से पैन से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह के मैसेज पर कोई भी जानकारी साझा ना करें। नहीं को आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।’ बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस तरह की कोई जानकारी मैसेज के जरिए नहीं मांगता है। (SBI SMS Alert)

अगर आपको इस तरह का मैसेज आए तो आप [email protected] पर मेल भेजकर या फिर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डाटा के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में 216 करोड़ रुपये का फ्रॉड एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए हुआ था। (SBI SMS Alert)