7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस राज्यों में बढ़ा बंपर DA, जानें कब से होगा लागू...अब खाते में आएगी बढकर सैलरी...

7th Pay Commission: Lottery for government employees! Bumper DA increased in this state, know from when it will be applicable...Now the salary will increase in the account... 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस राज्यों में बढ़ा बंपर DA, जानें कब से होगा लागू...अब खाते में आएगी बढकर सैलरी...

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस राज्यों में बढ़ा बंपर DA, जानें कब से होगा लागू...अब खाते में आएगी बढकर सैलरी...
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस राज्यों में बढ़ा बंपर DA, जानें कब से होगा लागू...अब खाते में आएगी बढकर सैलरी...

7th Pay Commission : 

 

नया भारत डेस्क :  किसी भी सरकारी कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है जब उनकी सैलरी में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी होती है. इस बार मुस्कुराने की बारी हरियाणा सहित कई राज्यों के कर्मचारियों की है। केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स के डीए / डीआर हाइक (DA / DR Hike) की उम्‍मीद जुलाई महीने से की जा रही है. केंद्र की तरफ से अंत‍िम बार मार्च में डीए हाइक का ऐलान क‍िया गया था, इसे 1 जनवरी 2023 से लागू क‍िया कि‍या गया था. 1 अप्रैल से शुरू हुए नए व‍ित्‍तीय वर्ष में कई राज्‍यों ने डीए की दर में बदलाव का ऐलान क‍िया है. (7th Pay Commission)

इन राज्‍यों में कर्मचार‍ियों को 7वें वेतन आयोग की स‍िफार‍िश के अनुसार वेतन म‍िल रहा है. इन राज्‍यों ने डीए की नई दर को बेस‍िक सैलरी पर लागू क‍िया है. आइए जानते हैं नए व‍ित्‍तीय वर्ष के प‍िछले 60 द‍िनों में क‍िन राज्‍यों की तरफ से डीए हाइक का ऐलान क‍िया गया है? (7th Pay Commission)

कर्नाटक में डीए की बढ़ोतरी

कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों के लिए DA की दर में 4% की संशोधन किया है. राज्य में डीए की दर 31% से बढ़ाकर 35% कर दी गई है. नई दर को 1 जनवरी, 2023 से लागू क‍िया गया है. राज्य सरकार ने पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) दर को भी 31% से बढ़ाकर 35% कर दिया है. (7th Pay Commission)

यूपी में बढ़ गया डीए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मई में अपने लाखों कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ाने का फैसला क‍िया है. यूपी सरकार ने 1 जनवरी 2023 से अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए और डीआर में 4% बढ़ोतरी देने का फैसला किया है. बढ़ोतरी के बाद, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर की दर 38 प्रत‍िशत से बढ़कर 42% हो गई है. (7th Pay Commission)

तमिलनाडु में भी बढ़ा डीए

तमिलनाडु सरकार ने इस महीने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बढ़ा द‍िया है. सरकार की तरफ से 4% डीए और डीआर की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. डीए में क‍िया गया बदलाव 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा. तमिलनाडु में महंगाई भत्‍ते को 38 प्रत‍िशत को बढ़ाकर 42% कर द‍िया गया है. (7th Pay Commission)

हरियाणा में डीए में बढ़ोतरी

अप्रैल महीने में ही हरियाणा सरकार के ऐसे कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ाया गया है, ज‍िन्‍हें 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन म‍िल रहा है. र‍ियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों का डीए 38 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 42% कर दिया है.इसका ऐलान अप्रैल में क‍िया गया था.(7th Pay Commission)

हिमाचल और झारखंड में भी बढ़ा है डीए

हिमाचल प्रदेश और झारखंड सरकार ने भी अप्रैल में डीए बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया था. अप्रैल में झारखंड सरकार ने डीए को 34% से बढ़ाकर 42% कर द‍िया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीए में 3% का इजाफा क‍िया है. इसके बाद यह 31% से बढ़कर 34% हो गया है. हिमाचल प्रदेश में डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी है, जबकि झारखंड में डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से लागू है. (7th Pay Commission)

8 प्रतिशत इजाफा करने की घोषणा

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने प‍िछले द‍िनों सातवें वेतन आयोग के तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए डीए / डीआर (DA / DR) में 8 प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से डीए में की गई 8 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी दो ह‍िस्‍सों में लागू होगी. पहला चार प्रत‍िशत डीए 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगा.  जबक‍ि डीए में बाकी 4 प्रतिशत का इजाफा 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. (7th Pay Commission)