Measure Land With Mobile : किसान मिनटों में नाप सकते हैं अब अपने मोबाईल से जमीन, जानिए कैसे?

Measure Land With Mobile: Farmers can now measure land with their mobile in minutes, know how? Measure Land With Mobile : किसान मिनटों में नाप सकते हैं अब अपने मोबाईल से जमीन, जानिए कैसे?

Measure Land With Mobile : किसान मिनटों में नाप सकते हैं अब अपने मोबाईल से जमीन, जानिए कैसे?
Measure Land With Mobile : किसान मिनटों में नाप सकते हैं अब अपने मोबाईल से जमीन, जानिए कैसे?

Measure Land With Mobile :

 

किसी भी फीते या पट्टे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज कृषि जागरण किसानों के लिए ऐसी जानकारी लेकर आया है, जिससे मिनटों में खेत या जमीन का नाप किया जा सकता है. (Measure Land With Mobile)

इसके लिए किसानों के पास बस एक Smartphone होना चाहिए, जिसमें इन्टरनेट और जीपीएस की सुविधा हो. किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि खेत या जमीन को नापने के लिए एक एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी. इसके बाद का सारा काम ये एप्लीकेशन खुद करेगा. इस एप्लीकेशन को अपने Smartphone में डालने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले Google Play Store  पर जाना है.

इसके बाद “distance and area measurement” नामक एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टाल करना है. अब आपको अपने फोन का जीपीएस ऑन करना है और इस एप्लीकेशन को ओपन करना है. (Measure Land With Mobile)

मोबाइल से खेत को कैसे नाप सकते हैं?

फोन में “distance and area measurement” नामक एप्लीकेशन ओपन करने के बाद “Distance” के लिए मीटर, फीट यार्ड आदि में से कोई एक नाप चुनें. अगर किसान भाई खेत की जमीन को नाप रहें हैं, तो Area के लिए Acre चुन सकते हैं. अब आपको नीचे एक स्टार्ट बटन दिखाई देगा, जिसको दबाकर नापने वाली जमीन के आस-पास एक पूरा चक्कर लगाना होगा. (Measure Land With Mobile)

बता दें कि किसान भाई इस एप्लीकेशन द्वारा जमीन के नाप का एक कच्चा अनुमान लगा सकते हैं. तो किसान भाईयों अब आप जब भी अपने खेत या जमीन पर जाएं, तो इस एप्लीकेशन को एक बार जरुर ट्राई करें.ल से खेत नापने के फायदे

मोबाइल से खेत नापने के फायदे 

  • मोबाइल से खेत नापने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

  • बिना पटवारी ( खेत नापने वाला) के भी आप अपने खेत को आसानी से नाप सकते हैं.

  • बिना फीते के आप अपने खेत को नाप सकते हैं. (Measure Land With Mobile)