Business Ideas : अगर आपके पास पड़ी है खाली जगह तो ऐसे लगवाएं बैंक का ATM, घर बैठे होगी मोटी कमाई...
Business Ideas: If you have free space then get bank ATM installed like this, you will earn big money sitting at home... Business Ideas : अगर आपके पास पड़ी है खाली जगह तो ऐसे लगवाएं बैंक का ATM, घर बैठे होगी मोटी कमाई...




Best Business Ideas 2022 :
अगर आपके पास किराए पर देने के लिए जमीन पड़ी है तो आप एटीएम लगवाकर उस पर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने 60-70 रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. बस आपको बैंक या उससे संबंधित एटीएम लगाने वाली कंपनी के पास ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
हम आपको एसबीआई एटीएम के उदाहरण से समझाएंगे कि कैसे आप एक एटीएम मशीन के जरिए हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. एसबीआई का एटीएम लगाने का काम टाटा इंडिकैश करती है. आपको इनके पास आवेदन करना होगा. इसके लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. बता दें कि भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रेक्ट टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास ही है. (Best Business Ideas 2022)
एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए अनिवार्यताएं :
एसबीआई का एटीएम लगाने के लिए आपके 50-80 फीट वर्ग की जगह होनी चाहिए. यह अन्य किसी एटीएम से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए. यह ऐसी जगह हो जहां लोगों को आसानी से एटीएम दिखाई दे. इसके आलावा बिजली की आपूर्ति 24 घंटे रहे. बिजली का कनेक्शन 1 किलोवॉट का होना चाहिए. एटीएम जिस जगह स्थापित किया जाएगा उसकी छत कंक्रीट की होनी चाहिए. अगर यह किसी किसी सोसायटी में है तो मशीन लगाने के लिए सोसायटी का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट चाहिए. (Best Business Ideas 2022)
लागत और आय :
एसबीआई एटीएम लगाने के लिए आपको टाटा इंजिकैश के पास 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा करानी होगी. यह रिफंडेबल होती है. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के रूप में 3 लाख रुपये जमा करने होंगे. कुल मिलाकर आपको 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. एटीएम लगने के बाद हर कैश ट्रांजेक्शन पर आपको 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलेंगे. (Best Business Ideas 2022)
कैसे कर सकते हैं एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन :
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां देती है. आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इंडिया में मुख्य रुप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है. (Best Business Ideas 2022)