Jio Annual Recharge Plan List 2023 : अब एक रिचार्ज में सालभर तक की छुट्टी, Jio ने लेकर आया है Annual Recharge Plans, मिलेगा फ्री कॉल और डेटा...

Jio Annual Recharge Plan List 2023: Now a year's holiday in one recharge, Jio has brought Annual Recharge Plans, you will get free calls and data... Jio Annual Recharge Plan List 2023 : अब एक रिचार्ज में सालभर तक की छुट्टी, Jio ने लेकर आया है Annual Recharge Plans, मिलेगा फ्री कॉल और डेटा...

Jio Annual Recharge Plan List 2023 : अब एक रिचार्ज में सालभर तक की छुट्टी, Jio ने लेकर आया है Annual Recharge Plans, मिलेगा फ्री कॉल और डेटा...
Jio Annual Recharge Plan List 2023 : अब एक रिचार्ज में सालभर तक की छुट्टी, Jio ने लेकर आया है Annual Recharge Plans, मिलेगा फ्री कॉल और डेटा...

Jio Annual Recharge Plan List 2023 :

 

नया भारत डेस्क : यदि आप Jio यूजर्स हैं और किसी लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आपको जियो के पोर्टफोलियो में कई Reliance Jio के शानदार प्लांस उपलब्ध हैं। जहां आपको कई बेनिफिट भी देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं हैं और आपको कई फायदे भी इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे। आइए, जानें कौन से हैं वो प्लान –

1234 रुपये वाला जियो का प्लान

इस प्लान में आप यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। जिसमें आपको हर रोज 0.5 GB का डेटा ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें आपको टोटल डेटा 128GB का मिलता है। साथ ही 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस की सुविधा मिल रही हैं। जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। वहीं इस प्लान में यूजर्स को Jio Saavn और Jio Cinema का एक्सेस मिलता है।

2,545 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

जियो के इस 2,545 रुपये वाले प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। जिसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी का डेटा मिलता है। यानी आपको टोटल 504 जीबी डेटा का फायदा मिल रहा हैं। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही हैं। साथ ही आपको हर दिन 100 एसएमएस का फ्री मिलता हैं। इसके अलावा आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। वहीं आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अलग से रिचार्ज नहीं करवाना होगा।

Jio 2999 रूपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको ग्राहकों को 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें आप ग्राहकों को डेली 2.5 जीबी का डेटा मिल रहा है। साथ ही अलग से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए 21 जीबी का एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर रोज 100SMS का बेनिफिट मिल रहा है। जिनका आप आराम से फायदा उठा सकेंगे।