Bank Holidays : आज ही निपटा लें Bank से जुड़े सभी जरुरी काम, कल से लगातार 6 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट...

Bank Holidays: Get all the important work related to the bank done today itself, banks will remain closed for 6 consecutive days from tomorrow, see the list... Bank Holidays : आज ही निपटा लें Bank से जुड़े सभी जरुरी काम, कल से लगातार 6 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट...

Bank Holidays : आज ही निपटा लें Bank से जुड़े सभी जरुरी काम, कल से लगातार 6 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट...
Bank Holidays : आज ही निपटा लें Bank से जुड़े सभी जरुरी काम, कल से लगातार 6 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट...

Bank Holiday August 2023:

 

नया भारत डेस्क : सभी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम है तो कल तक जरूर निपटा लें, क्योंकि 26 से 31 अगस्त तक लगातार 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के कारण हैं। बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के बैंक से जुड़े चेकबुक और पासबुक जैसे कई कामों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, ऑनलाइन सर्विस के जरिये ग्राहक अपने काफी काम निपटा सकते हैं।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी :

बैंक की छुट्टियों का यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ता है। यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपना काम कर सकते हैं। आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक :

26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

27 अगस्त – रविवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

28 अगस्त – सोमवार – ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक

29 अगस्त – मंगलवार – तिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक।

30 अगस्त – बुधवार- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक।

31 अगस्त- गुरुवार – रक्षाबंधन और श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कानपुर, लखनऊ, देहरादून में बंद रहेंगे बैंक।