BSNL Cheapest Plan: BSNL ने चुपके से लांच किया धुआंधार प्लान! 166 रुपये के मंथली खर्च में पूरे साल कर पाएंगे बात, डेटा और SMS मिलेगा मुफ्त....

BSNL Cheapest Plan: BSNL secretly launched the Dhuandhar plan! Will be able to talk, data and SMS for the whole year for a monthly cost of Rs 166. BSNL Cheapest Plan: BSNL ने चुपके से लांच किया धुआंधार प्लान! 166 रुपये के मंथली खर्च में पूरे साल कर पाएंगे बात, डेटा और SMS मिलेगा मुफ्त....

BSNL Cheapest Plan: BSNL ने चुपके से लांच किया धुआंधार प्लान! 166 रुपये के मंथली खर्च में पूरे साल कर पाएंगे बात, डेटा और SMS मिलेगा मुफ्त....
BSNL Cheapest Plan: BSNL ने चुपके से लांच किया धुआंधार प्लान! 166 रुपये के मंथली खर्च में पूरे साल कर पाएंगे बात, डेटा और SMS मिलेगा मुफ्त....

BSNL Cheapest Plan :

 

नया भारत डेस्क : बीसएनएल (BSNL) अपने किफायती सालाना प्लान्स के लिए जाना जाता है. भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास कई सालाना प्लान है. बीएसएनएल के 1,999 रुपये के सालाना प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है. सालाना प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग, SMS और फ्री डेटा मिलेगा. (BSNL Cheapest Plan)

बीसएनएल (BSNL) अपने किफायती सालाना प्लान्स के लिए जाना जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास कई सालाना प्लान है। बीएसएनएल के 1,999 रुपये के सालाना प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। सालाना प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग, SMS और फ्री डेटा मिलेगा। अगर इसके हर महीने मिलने वाले फायदों को देखें तो ये 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता है। अगर इस प्लान के हर महीने की खर्च की बात करें तो वो सिर्फ 166 रुपये है। (BSNL Cheapest Plan)

BSNL का 1,999 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 1,999 annual Plan) :

BSNL 1999 annual Prepaid Plan की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। यानी, आपका प्लान पूरे 12 महीने 365 दिन चलेगा और सिम पूरे साल एक्टिव रहेगा। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। (BSNL Cheapest Plan)

1,999 रुपये के प्लान का मंथली खर्च आएगा सिर्फ 166 रुपये आएगा :

बीएसएनएल के इस प्लान में अगर हर महीने आने वाले खर्च की बात करें तो इस प्लान की कॉस्ट 166 रुपये है। 166 रुपये में आप पूरे 12 महीने यानी पूरे साल 365 दिन अपने परिवार, दोस्तों, घर दफ्तर में बात कर सकेंगे। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए बेस्ट है, जिन्हें पूरे साल के लिए अपनी सिम को एक्टिव रखना है। साथ ही जिन्हें डेटा की जरूरत सबसे अधिक होती है। वह इस प्लान को ले सकते हैं। (BSNL Cheapest Plan)

बीएसएनएल के प्लान्स के फायदे :

ये प्लान्स BSNL के सबसे बेस्ट प्लान की गिनती में शामिल है। ये अपने ग्राहकों की वजह से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लान है। इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। (BSNL Cheapest Plan)