Mobile Recharge Plans : Jio, Airtel और Vi के निकले पसीने! ये कंपनी दे रही सिर्फ 141 रुपये में 1 साल की वैधता कॉलिंग के साथ डाटा भी फ्री साथ ही कई बेनिफिट्स...
Mobile Recharge Plans: Jio, Airtel and Vi sweat! This company is giving 1 year validity calling for just Rs 141, data is also free as well as many benefits... Mobile Recharge Plans : Jio, Airtel और Vi के निकले पसीने! ये कंपनी दे रही सिर्फ 141 रुपये में 1 साल की वैधता कॉलिंग के साथ डाटा भी फ्री साथ ही कई बेनिफिट्स...
Mobile Recharge Plans :
नया भारत डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा, यह कंपनियां महानगरों में अपनी सर्विस देती है एमटीएनएल के ₹141 के रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी इसका मतलब है इसमें आपको 1 साल तक रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा और पूरे साल भर आपका सिम एक्टिव रहेगा तो आइए जानते हैं डिटेल में इस रिचार्ज प्लान के बारे में…. (Mobile Recharge Plans)
MTNL का रिचार्ज प्लान
BSNL जैसे ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL अपने कस्टमर्स के लिए 141 रुपये का ये रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिसमें उन्हें साल भर की कॉलिंग वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही उन्हें तीन महीने की अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1GB डेटा बेनेफिट्स भी मिलते हैं. (Mobile Recharge Plans)
₹141 के रिचार्ज पर क्या मिलेंगे बेनेफिट्स
MTNL के इस ₹141 के रिचार्ज प्लान पर आपको साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें आपको 90 दिन तक रोज 1GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा आप पहले 3 महीने तक MTNL से MTNL (दिल्ली और मुंबई) फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. लेकिन MTNL से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर आपको 90 दिन तक पहले 200 मिनट की कॉलिंग फ्री मिलेगी. (Mobile Recharge Plans)
इसके आपको अगले 90 दिन तक 25 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्च किया जाएगा और इस 90 दिन की अवधि समाप्त होने के बाद 0.02 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा. (Mobile Recharge Plans)
Sandeep Kumar
