Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम्स में निवेश पर 35 लाख रुपये का मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए- क्या है तरीका...

Post Office Saving Scheme: You will get a great return of Rs 35 lakh on investment in these schemes of the post office, know what is the method ... Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम्स में निवेश पर 35 लाख रुपये का मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए- क्या है तरीका...

Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम्स में  निवेश पर 35 लाख रुपये का  मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए- क्या है तरीका...
Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम्स में निवेश पर 35 लाख रुपये का मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए- क्या है तरीका...

Post Office Gram Suraksha Scheme :

 

बदलते वक्त के साथ डाकघर सिर्फ चिट्ठियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें तमाम वो सुविधाएं मिल रही हैं जो आपको एक बैंक देता है। यही नहीं तकनीक के दौर में खुद को अपग्रेड रखने के लिए भी पोस्ट ऑफिस लगातार कुछ नया कर रहा है। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ निवेश स्कीम के बारे में, जिससे आम आदमी को बैंक की तरह यहां भी सुविधाएं मिल रही हैं।

साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में बैंकों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न भी मिल रहा है। यानी आप निवेश कर ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट में खुलवा रखा है या फिर आप कोई स्कीम लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

ग्राम सुरक्षा योजना :

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस आज भी निवेश के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको मोटा फायदा मिलता है. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

1500 के बदले मिलेंगे 35 लाख :

बता दें पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना एक तरह की बीमा स्कीम है, जिसमें आपको सिर्फ हर महीने 1500 रुपये का निवेश करना होता है और आप बदले में 35 लाख मिलेंगे. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

लोन का भी मिलता है फायदा :

आपको बता दें इस स्कीम में आपको लोन का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा आप लोन इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलती है. बता दें आप पॉलिसी लेने के सिर्फ 4 साल बाद ही लोन की सुविधा का फायदा ले सकते हैं. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

जानें क्या है इस स्कीम की खासियत :

  • यह पोस्ट ऑफिस की सरकारी बीमा योजना है.
  • 19 से 55 साल का कोई भी इस स्कीम का फायदा ले सकता है.
  • इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है.
  • इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो यह 10 लाख रुपये है.
  • इस योजना में आप प्रीमियम राशि का पेमेंट- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.
  • इसके अलावा प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

कैसे मिलेंगे 35 लाख?

अगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. 

  1. 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
  2. 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
  3. 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

सरेंडर का भी है ऑप्शन :

इस स्कीम की खास बात यह है कि आप इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन आप 3 साल के बाद में ही सरेंडर कर सकते हैं. (Post Office Gram Suraksha Scheme)

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड :

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड खातों में जमा राशि पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ में मिनिमम 500 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। (Post Office Gram Suraksha Scheme)