Rs 75 coin - सरकार ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जाने इसकी खासियत, कौन खरीद सकता...

Rs 75 coin - The government issued a coin of 75 rupees, know its specialty, who can buy it... Rs 75 coin - सरकार ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जाने इसकी खासियत, कौन खरीद सकता...

Rs 75 coin -  सरकार ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जाने इसकी खासियत, कौन खरीद सकता...
Rs 75 coin - सरकार ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जाने इसकी खासियत, कौन खरीद सकता...

Rs 75 coin :

 

नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को लोकसभा में नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान एक विशेष डाक टिकट के साथ 75 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग के मुताबिक इस सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा। (Rs 75 coin)

सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की इमेज होगी। इसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा। इस सिक्के की कीमत क्या होगी, इसे कहां से खरीदा जा सकता है और इसे कौन खरीद सकता है? इस बारे में हम यहां आपके डिटेल में बतापी रहे हैं... (Rs 75 coin)

सरकार ने क्यों जारी किया यह सिक्का?

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है। मिनिस्ट्री के मुताबिक इसके अगले हिस्से में अशोक स्तंभ है जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। इसके एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा है। सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है, इसके ऊपरी हिस्से में हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है। संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है। (Rs 75 coin)

क्या यह सर्कुलेशन के लिए है?

यह सिक्का जनरल सर्कुलेशन के लिए नहीं है। इस तरह के स्मारक सिक्कों का लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यानी इससे कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है। इस तरह के सिक्के किसी खास मौके पर जारी किए जाते हैं। कॉइन कलेक्टर्स के लिए इनकी बहुत वैल्यू है। 1964 के बाद से अब तक इस तरह के 150 कॉइन जारी किए जा चुके हैं। (Rs 75 coin)

कौन खरीद सकता है और कैसे?

कोई भी इस सिक्के को सरकारी वेबसाइट से खरीद सकता है। अब तक सरकार ने इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका खुलासा किया जा सकता है।

किस धातु से बना है यह सिक्का?

75 रुपये का सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है। इस सिक्के का डायमीटर 44 एमएम है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इसमें 50 फीसदी सिल्वर, 40 फीसदी कॉपर, पांच परसेंट निकल और पांच परसेंट जिंक है। (Rs 75 coin)

कितनी हो सकती है कीमत?

जानकारों का कहना है कि इसमें जिस तरह की धातु का इस्तेमाल हो रहा है, उसके हिसाब से इसकी कॉस्ट कम से कम 1300 रुपये होनी चाहिए। आपको यह कितने रुपये में मिलेगा, यह जानने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। (Rs 75 coin)