Hyundai Electric Car: Kia EV6 के बाद भारत में धूम मचाने आ रही Hyundai Ioniq 5, पढ़ें इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल्स...

Hyundai Electric Car: After Kia EV6, Hyundai Ioniq 5 is coming to make a splash in India, read full details of this great electric car... Hyundai Electric Car: Kia EV6 के बाद भारत में धूम मचाने आ रही Hyundai Ioniq 5, पढ़ें इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल्स...

Hyundai Electric Car: Kia EV6 के बाद भारत में धूम मचाने आ रही Hyundai Ioniq 5, पढ़ें इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल्स...
Hyundai Electric Car: Kia EV6 के बाद भारत में धूम मचाने आ रही Hyundai Ioniq 5, पढ़ें इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल्स...

Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India:

 

हुंडई इंडिया बहुत जल्द मार्केट में अपनी नई और शानदार प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसलिए मुकाबले को अच्छी टक्कर देने के लिए इसे भारत में ही असेंबल किया जाएगा.

जिससे इसकी कीमत कम होने वाली है। भारत में Tata Motors EV मार्केट में राज कर रहा है. लेकिन जल्द की Tata EV's को तगड़ा कॉम्पिटिशन देने के लिए Hyundai अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Hyundai Ioniq 5 बताया जा रहा है. बता दें कि विदेशों में Ioniq 5 को Best Car In The World 2022 का टाइटल मिल गया है. (Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India)

हुंडई आयनिक 5 के फीचर्स :

इस कार में इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सीट, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल, रिमोट चार्जिंग, सेल्फ एग्जिट वार्निंग, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लाइटमेंट कंट्रोल, जैसे फीचर्स मिलते हैं.
विदेशों में इस कार को 2019 में ही पेश कर दिया गया था और अब भारत में Hyundai Ioniq 5 की लॉन्च होने की बारी है. (Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India) 

हुंडई आयनिक 5 के स्पेसिफिकेशन्स :

Hyundai Ioniq 5 Battery: में 39.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है. साथ ही इसमें 64 kwh बैटरी पैक वाला ऑप्शन भी मिलता है जो 204 हॉर्स पावर देता है.

Hyundai Ioniq 5 Range: कंपनी दावा करती है कि Hyundai Ioniq 5 की रेंज 500 KM है. यानी सिंगल चार्ज करने पर Hyundai Ioniq 5 आपको 500 KM का सफर करा सकती है. (Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India)

हुंडई आयनिक 5 की कीमत :

इस कार की कीमत 50 लाख के करीब हो सकती है (Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India)

हुंडई आयनिक 5 भारत में कब लॉन्च होगी :

ऐसा दावा किया जा रहा है कि Hyundai Ioniq 5 को अक्टूबर 2022 में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। Hyundai Ioniq 5 की कीमत.

आम आदमी के लिए नहीं होगी कार:

हुंडई इंडिया अपनी आने वाली आयोनिक 5  की कीमत 50 लाख रुपये से कम रखने का प्लान पर चल रही है। ग्लोबल मार्केट में इस कार को पहले ही पेश कर दिया गया है और यहां पर इसमें दो बैटरी मिलती है, पहला सिंगल मोटर वाला 58 kWh का बैटरी पैक है जो 169 hp जनरेट करता है।

दूसरा दो मोटर वाला 72.6 kWh का बैटरी पैक जो 217 hp और 306 hp का पॉवर जनरेट करता है। कार की कीमत कम रखने के लिए कंपनी भारत में कम पॉवर वाली बैटरी के साथ इसे लॉन्च कर सकती है। कार का 58 kWh का बैटरी पैक वाला मॉडल मिल सकता है, यह सिंगल चार्ज में 358 किमी तक का रेंज देगा। (Hyundai Ioniq 5 Launch Date In India)