CG- थाने में ASI ने की आत्महत्या: एएसआई ने अपने ही थाने में लगा ली फांसी... रोशनदान से फंदे पर लटकी मिली लाश... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh ASI committed suicide by hanging in the police station Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामला मैनपुर थाने का का है. सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने थाने के रोशनदान में फांसी लगा ली. मृतक सहायक उप निरीक्षक (ASI) का नाम शंकर लाल सिदार है. (Chhattisgarh Gariaband ASI committed suicide by hanging in the police station)




Chhattisgarh ASI committed suicide by hanging in the police station
Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामला मैनपुर थाने का का है. सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने थाने के रोशनदान में फांसी लगा ली. मृतक सहायक उप निरीक्षक (ASI) का नाम शंकर लाल सिदार है. (Chhattisgarh Gariaband ASI committed suicide by hanging in the police station)
शंकर लाल सिदार बलौदा बाजार के रहने वाले थे. घटना के बाद सनसनी फैल गई है. गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने में एएसआई शंकर लाल सिदार पदस्थ थे. 58 वर्षीय सिदार मिलनसार छवि के माने जाते थे. वे मैनपुर थाने में 1 नवंबर 2021 से पदस्थ रहें थे. (Chhattisgarh Gariaband ASI committed suicide by hanging in the police station)
आज सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वे फाँसी पर लटकते मिले. उन्होंने प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे चढ़ कर थाने के रोशनदान में फंदा बनाया हुआ था और उसी में फांसी में झूल गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है. (Chhattisgarh Gariaband ASI committed suicide by hanging in the police station)