Credit Score : आप भी अपना Credit Score रखना चाहे है 750 से ऊपर! तो फिर करें ये काम, अपनाएं ये तरीका...

Credit Score: You also want to keep your credit score above 750! Then do this work, adopt this method... Credit Score : आप भी अपना Credit Score रखना चाहे है 750 से ऊपर! तो फिर करें ये काम, अपनाएं ये तरीका...

Credit Score : आप भी अपना Credit Score रखना चाहे है 750 से ऊपर! तो फिर करें ये काम, अपनाएं ये तरीका...
Credit Score : आप भी अपना Credit Score रखना चाहे है 750 से ऊपर! तो फिर करें ये काम, अपनाएं ये तरीका...

Credit Score :

 

नया भारत डेस्क : होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन कम से कम ब्याज दर पर लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर होना काफी जरूरी है। इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन आज के समय में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना काफी कठिन है। छोटी-सी चूक से आपका क्रेडिट स्कोर काफी नीचे आ जाता है। आज हम इस आर्टिकल में उन तरीकों को बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने क्रेडिट स्कोर को मजूबत कर सकते हैं। (Credit Score)

बार-बार लोन की इंक्वायरी न करें

जब भी आप लोन के लिए किसी बैंक या एनबीएफसी कंपनी में इंक्वायरी करते हैं तो बैंक या एनबीएफसी की ओर से आपक क्रेडिट रिपोर्ट देखी जाती है। माना जाता है कि एक बार बैंक द्वारा एक बार क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने से सिबिल स्कोर 5 से 10 प्वाइंट कम हो जाता है। इस वजह से बार-बार लोन की इंक्वायरी करने से भी बचना चाहिए। (Credit Score)

समय पर ईएमआई दें

क्रेडिट स्कोर को ठीक रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप समय पर अपनी ईएमआई जमा करें। समय पर ईएमआई देने के लिए आप अपने बैंक खाते से ऑटो डेबिट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे आपकी ईएमआई लेट नहीं होगी। (Credit Score)

क्रेडिट कार्ड की कम लिमिट का उपयोग करें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 40 प्रतिशत तक उपयोग करना ठीक रहता है। इससे ऊपर अगर आप क्रेडिट लिमिट का उपयोग करते हैं तो आपको क्रेडिट हंगरी माना जाएगा और आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ेगा। (Credit Score)

अनसिक्योर्ड लोन न लें

अगर आप बार-बार अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तो इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा। इससे बैंकों की नजर में आप काफी वित्तिय अस्थिर व्यक्ति माने जाएंगे और आपका क्रेडिट स्कोर कम जाएगा। इस कारण से हमेशा बहुत जरूरत हो तो ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। (Credit Score)

लोन जल्दी चुकाएं

अगर आपका लोन चल रहा है तो उसकी अवधि पूरी होने से पहले ही पूरा चुका देना चाहिए। इससे बैंकों में आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है और आपके क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक असर पड़ता है। (Credit Score)