EPFO PF Interest: बड़ी खबर ! सरकार ने दी लोगो को सौगात, जल्द डाल सकती है PF अकाउंट में पैसा, मर्ज कर लें पुराना अकाउंट, ये है आसान तरीका...

EPFO PF Interest: Big news! The government has given a gift to the people, can soon put money in PF account, merge the old account, this is the easy way... EPFO PF Interest: बड़ी खबर ! सरकार ने दी लोगो को सौगात, जल्द डाल सकती है PF अकाउंट में पैसा, मर्ज कर लें पुराना अकाउंट, ये है आसान तरीका...

EPFO PF Interest: बड़ी खबर ! सरकार ने दी लोगो को सौगात, जल्द डाल सकती है PF अकाउंट में पैसा, मर्ज कर लें पुराना अकाउंट, ये है आसान तरीका...
EPFO PF Interest: बड़ी खबर ! सरकार ने दी लोगो को सौगात, जल्द डाल सकती है PF अकाउंट में पैसा, मर्ज कर लें पुराना अकाउंट, ये है आसान तरीका...

EPFO PF Interest :

 

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर अपनी मुहर लगा चुकी है. ऐसे में अगर आपने भी नौकरियां बदली हैं तो आपका भी एक से अधिक पीएफ अकाउंट ओपन हो गया होगा. एक से अधिक पीएफ आकाउंट के साथ परेशानी ये है कि नए पीएफ अकाउंट में पुरानी कंपनियों का फंड नहीं जुड़ पाता. इसके लिए इसके लिए पीएफ खाताधारकों को ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट को मर्ज (EPF Account Merge) करना पड़ता है. इसके बाद ही आपका टोटल पीएफ अमाउंट एक ही अकाउंट में दिखता है. (EPFO PF Interest)

कब आएगा पैसा

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर अपनी मुहर लगा चुकी है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF पर 8.01 ब्याज दर तय किया गया है. खबरों की मानें तो सरकार अगस्त महीने के आखिर में पीएम में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज का पैसा डाल सकती है. (EPFO PF Interest)

फॉलो करें ये स्टेप

हर नई कंपनी में ज्वॉइनिंग के समय पुराने वाले UAN नंबर से ही नया पीएफ खाता (PF Account) शुरू हो जाता है. ऐसे में उन्हें मर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है. यहां आप सर्विसेज (Services) में जाकर One Employee- One EPF Account पर क्लिक करें. इसके बाद EPF अकाउंट को मर्ज करने के लिए फॉर्म खुलेगा. यहां पीएफ अकाउंट होल्डर को मोबाइल नंबर डालना होगा. (EPFO PF Interest)

अकाउंट मर्ज के लिए नंबर जरूरी

जब आप सारी डिटेल्स भर देंगे. इसके बाद आपको Authentication के लिए OTP जेनरेट होगा. ये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. जैसे ही आप OTP डालेंगे. आपका पुराना पीएफ अकाउंट दिखने लगेगा. फिर पीएफ अकाउंट नंबर भरें. इसके बाद डिक्लेरेशन को स्वीकार करें और सबमिट कर दें. आपका मर्ज रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा. वेरिफिकेशन के कुछ दिनों के बाद आपका पीएफ अकाउंट मर्ज हो जाएगा. (EPFO PF Interest)