IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour: उज्‍जैन, द्वारिका व सोमनाथ समेत कई धार्मिक स्‍थलों का कराएगा दर्शन कराएगा, आईआरसीटीसी, 11 दिनों का खास टूर पैकेज...अभी जाने पूरी डिटेल्स...

IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour: Will visit many religious places including Ujjain, Dwarka and Somnath, IRCTC, 11 days special tour package... know full details now... IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour: उज्‍जैन, द्वारिका व सोमनाथ समेत कई धार्मिक स्‍थलों का कराएगा दर्शन कराएगा, आईआरसीटीसी, 11 दिनों का खास टूर पैकेज...अभी जाने पूरी डिटेल्स...

IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour:   उज्‍जैन, द्वारिका व सोमनाथ समेत कई धार्मिक स्‍थलों का कराएगा दर्शन कराएगा, आईआरसीटीसी, 11 दिनों का खास टूर पैकेज...अभी जाने पूरी डिटेल्स...
IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour: उज्‍जैन, द्वारिका व सोमनाथ समेत कई धार्मिक स्‍थलों का कराएगा दर्शन कराएगा, आईआरसीटीसी, 11 दिनों का खास टूर पैकेज...अभी जाने पूरी डिटेल्स...

IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour:

 

भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी (Indian Railways IRCTC)ने श्रद्धालुओं के लिए एक स्‍पेशल टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) की पेशकश की है। इसके तहत भारतीय रेलवे भार‍त के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों का दर्शन कराएगा, भारतीय रेलवे ने एक नए टूर पैकेज (Tour Package) का ऐलान किया है. (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour)

टूर पैकेज के माध्यम से यात्री मध्य भारत के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इस टूर का नाम आईआरसीटीसी शिरडी और ज्योतिर्लिंग टूर (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour) रखा गया है. इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति 18,450 रुपये का खर्च होगा जिसमें रहने, घूमने और ट्रेन और बस आदि का किराया शामिल होगा. (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour)

इसके अलावा कंफर्ट कैटगरी के लिए 29,620 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है. टूर पैकेज में उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और शिरडी साई और मनमाड में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जा सकेंगे. यह टूर पैकेज 11 दिन और 10 रात का होगा.

आईआरसीटीसी शिरडी और ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज में तीन वक्त का भोजन और रात्रि ठहराव भी शामिल है. रेलवे ने इस यात्रा के लिए ‘स्वदेश दर्शन ट्रेन’ को खास तौर पर तैयार किया है जिसमें एसी और नॉन-एसी दोनों डिब्बे होंगे. टूर पैकेज के तहत यह ट्रेन 10 अक्टूबर को बिहार के दरभंग स्टेशन से रवाना होगी. यह यात्रा 20 अक्टूबर तक चलेगी. इस यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकेगी. (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour)

क्या कहा IRCTC ने

टूर पैकेज के तहत दो दिन का ठहराव 12 से 14 अक्टूबर तक उज्जैन में, 15 अक्टूबर को सोमनाथ में एक दिन का ठहराव, 16 और 17 अक्टूबर को द्वारका में और अंत में एक-एक दिन का ठहराव शिरडी और नासिक में होगा. 20 तारीख को यात्रियों की वापसी होगी.

IRCTC का टूर पैकेज

पिछले महीने आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा की शुरुआत की थी जिसमें 18 दिन की यात्रा चली. यह यात्रा स्पेशल भारत गौरव ट्रेन के जरिये चलाई गई है. इसकी शुरुआत 21 जून से हुई है. इस यात्रा में उन धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे जो भगवान श्रीराम से जुड़े हैं. इसमें भारत और नेपाल दोनों जगह के दर्शनीय स्थल शामिल हैं. इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, शृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम को कवर किया जाएगा. (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour) 

रेलवे पहले पैसेंजर और माल ढुलाई का ही काम किया करता था, लेकिन अब इसमें टूरिस्ट ट्रेन का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके तहत प्राइवेट ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. भारत गौरव यात्रा के लिए प्राइवेट ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. आईआरसीटीसी भी अपनी ट्रेनें चला रहा है. आईआरसीटीसी समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज निकालता है. हालिया भारत गौरव यात्रा या ज्योतिर्लिंग दर्शन इसी का हिस्सा है. (IRCTC Shirdi and Jyotirlinga tour)