Republic Day Sale : Republic Day के मौके पर मिल रहा है बंपर ऑफर, टीवी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठायें फायदा...

Republic Day Sale: On the occasion of Republic Day, bumper offers are available, huge discounts are available on many electronics items including TV, fridge, avail benefits quickly... Republic Day Sale : Republic Day के मौके पर मिल रहा है बंपर ऑफर, टीवी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठायें फायदा...

Republic Day Sale : Republic Day के मौके पर मिल रहा है बंपर ऑफर, टीवी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठायें फायदा...
Republic Day Sale : Republic Day के मौके पर मिल रहा है बंपर ऑफर, टीवी, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठायें फायदा...

Republic Day Sale :

 

नया भारत डेस्क : Republic Day Sale के मौके पर तमाम प्लेटफॉर्म्स ने सेल का ऐलान कर दिया है. Flipkart और Amazon पर सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन Croma पर रिपब्लिक डे सेल अब शुरू हुई है. इस सेल का फायदा आप 28 जनवरी 2024 तक उठा सकते हैं. सेल में आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, AC और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. Croma से आप सैमसंग, फिलिप्स, रेडमी, ऐपल और दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर बैंक ऑफर भी है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल. (Republic Day Sale)

Republic Day Sale में बंपर डिस्काउंट

इस रिपब्लिक डे सेल की हाइलाइट iPhone 15 होने वाला है. इसका बेस मॉडल क्रोमा सेल में 74,900 रुपये से शुरू होता है. क्रोमा के इस सेल में ऐपल कंपनी के iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है, जो एक आपके लिए बेहतर डील हो सकता है. इस सेल में आईफोन 15 को ईएमआई पर भी खरीद सकते है. मतलब आपको आइफोन 15 खरीदने के लिए इस सेल में 1,954 रुपये की EMI देनी होगी. (Republic Day Sale)

कस्टमर्स Apple Watch SE 2023 को क्रोमा के इस रिपब्लिक डे सेल में सिर्फ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ऐपल वॉच पर बैंक ऑफर भी डिस्काउंट मिल रहा है. मतलब आप इस ऐपल वॉच को और सस्ते में खरीद सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग डॉट कॉम पर भी रिपब्लिक डे के मौके पर रिपब्लिक डे सेल लाइव हे चुका है. इस सेल में आप सैमसंग के डिवाइसेज पर 57 प्रतिशत का डिस्काउंट का लुफ्त उठा सकते हैं. (Republic Day Sale)

Croma 165 Litres Refrigerator

क्रोमा का ये रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर है और इसे पावर सेविंग के लिए 2 स्टार रेटिंग मिलती है. इस रेफ्रिजरेटर की ओरिजनल कीमत 13,500 रुपए है, जिसे आप केवल 11,790 रुपए में खरीद सकते हैं. इस रेफ्रिजरेटर को आप 555 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट भी मिलेगी. (Republic Day Sale)

Acer 43 inch Full HD LED Smart Google TV

एस्सार की इस फुल HD स्मार्ट गूगल टीवी की प्राइस 32,999 रुपए है, जिसे आप रिपब्लिक डे सेल में केवल 19,999 रुपए में खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको सीधे 13,000 रुपए की बचत होगी. साथ ही पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर आपको 3500 रुपए की अलग से छूट मिलेगी. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं इस टीवी को आप 941 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. (Republic Day Sale)