Mutual Funds : सिर्फ 167 रुपये रोजाना बचत कर पाएं 11.33 करोड़ रुपये ! यहां देखे पूरी जानकारी.

Mutual Funds: Save only Rs 167 per day, save Rs 11.33 crore! View complete information here. Mutual Funds : सिर्फ 167 रुपये रोजाना बचत कर पाएं 11.33 करोड़ रुपये ! यहां देखे पूरी जानकारी.

Mutual Funds : सिर्फ 167 रुपये रोजाना बचत कर पाएं 11.33 करोड़ रुपये ! यहां देखे पूरी जानकारी.
Mutual Funds : सिर्फ 167 रुपये रोजाना बचत कर पाएं 11.33 करोड़ रुपये ! यहां देखे पूरी जानकारी.

Mutual Fund SIP Investment :

 

अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देखा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है. आइए आज यहां जानते हैं कैसे आप मामूली निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. नौकरी के बाद यानी रिटायरमेंट के खर्चे की चिंता लगभग सभी को होती है. लेकिन जिम्मेदारियों के बीच कोई बड़ा निवेश मुश्किल होता है. ऐसे में, अगर आप भी चाहते हैं कि छोटे निवेश में आपको बड़ा मुनाफा मिले तो ये खबर अवश्य पढ़ लें. आज यहां आपको बता रहे हैं निवेश के कुछ मूल सिद्धांतों के बारे में जिससे आप कम समय में छोटे निवेश के साथ मोटा फंड बना सकते हैं. (Mutual Fund Investment)

छोटी सी उम्र से करें निवेश :

निवेश के लिए सही समय का चुनाव बहुत जरूरी है. निवेश सलाहकार हमेशा कम उम्र से ही निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें आपको निवेश की एक लंबी अवधि मिलती और साथ ही रिस्क लेने की क्षमता भी ज्यादा होती है. म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करके आप लंबी अवधि में करोड़ों रुपये बना सकते हैं.

इसके तहत आप ये तय कर सकते हैं कि जीवन के किस पड़ाव में आपको मोटे फंड की जरूरत पड़ेगी, उस हिसाब से अप अपना लक्ष्य बनाते हैं. जैसे घर खरीदना, शादी करना, कार खरीदना, बच्चों की पढ़ाई और फिर उनकी शादी वगैरह. (Mutual Fund Investment)

म्यूचुअल फंड्स में SIP से बनेंगे करोड़पति :

अब हम यहां एक कैलकुलेशन से समझते हैं. अगर आपने 25 साल की उम्र में ही SIP के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया. हर महीने 5000 रुपये यानी दिन का 167 रुपये भी अगर बचाकर SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया तो रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल में आपके पास 11.33 करोड़ की मोटी रकम होगी. (Mutual Fund Investment)

यहां देखिए पूरा कैलकुलेशन :

मंथली निवेश                                   5000 रुपये
अनुमानित रिटर्न                                14%
सालाना SIP बढ़ोतरी                          10%
कुल निवेश अवधि                             35 साल
कुल निवेश    1.62 करोड़ रुपये
कुल रिटर्न                                         9.70 करोड़ रुपये 
मैच्योरिटी अमाउंट                            11.33 करोड़ रुपये

ध्यान रहे ये जरूरी बातें  :

  • हर साल जब आपकी सैलरी बढ़ने के साथ निवेश की रकम भी बढ़ा लें.
  • 35 साल की लंबी अवधि में आपको कंपाउंडिंग का शानदार फायदा मिलता है.
  • म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में आपको 10-16 परसेंट सालाना का रिटर्न मिलता है.
  • जब आप हर साल निवेश बढ़ाते रहते हैं तो आप रिटायरमें के काफी पहले ही करोड़पति बन चुके होते हैं. (Mutual Fund Investment)