Pan Card Update : पैनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं किया ये जरुरी काम तो सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, जाने नया अपडेट...

Pan Card Update: Big news for PAN card holders! If this important work is not done, then the government will impose a fine of Rs 1000, know the new update... Pan Card Update : पैनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं किया ये जरुरी काम तो सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, जाने नया अपडेट...

Pan Card Update : पैनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं किया ये जरुरी काम तो सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, जाने नया अपडेट...
Pan Card Update : पैनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं किया ये जरुरी काम तो सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, जाने नया अपडेट...

Pan Card Update : 

 

नया भारत डेस्क : देश में पैन कार्ड हर व्यक्ति को दिए जाने वाला एक विशेष नंबर है, जिसकी मदद से लोग आसानी से बड़ा वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि पैन कार्ड को लेकर अब एक विशेष बात लोगों को जानना काफी जरूरी है, नहीं तो जुर्माना भी देना पड़ सकता है. यह जुर्माना सिर्फ उन लोगों को देना पड़ेगा, जिन्होंने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है. (Pan Card Update)

निष्क्रिय हो जाएंगे पैन :

दरअसल, वर्तमान नियमों के अनुसार आपको अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) और आधार संख्या लिंक करना आवश्यक है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार यदि दोनों लिंक नहीं हैं तो उनके पैन कार्ड ‘निष्क्रिय’ हो सकते हैं. परिणामस्वरूप आप वित्तीय लेनदेन करने में असमर्थ रहेंगे. जबकि बिना जुर्माना चुकाए दोनों को जोड़ने की समय सीमा बीत चुकी है, फिर भी लोग 1000 रुपये का जुर्माना देकर पैन और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. (Pan Card Update)

इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन और आधार को लिंक करने पर जुर्माना कैसे भरें?

अगर कोई अब अपने पैन और आधार को लिंक करना चाहता है, तो उसे 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा. एनएसडीएल पोर्टल पर भुगतान करने के लिए चालान संख्या आईटीएनएस 280 का उपयोग करके इसे पूरा किया जा सकता है. आयकर विभाग की Tax Information Network website (अन्य प्राप्तियां) पर प्रमुख शीर्ष 0021 (कंपनियों के अलावा अन्य आयकर) और लघु शीर्ष 500 के साथ चालान संख्या आईटीएनएस 280 का उपयोग करके लेट फीस का भुगतान किया जा सकता है. (Pan Card Update)

ये है आखिरी तारीख :

वहीं आयकर विभाग ने आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा भी कुछ वक्त पहले बढ़ाई थी. जिन करदाताओं ने अभी तक अपने आधार को पैन से लिंक नहीं किया है, उनसे अनुरोध है कि पैन कार्ड को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए 30 जून 2023 तक ऐसा कर लें. (Pan Card Update)