Upcoming Bikes May 2023: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी! मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, फीचर और स्पेसिफिकेशन देख झूम उठेंगे आप...
Upcoming Bikes May 2023: Good news for bike lovers! These cool sports bikes are coming to create panic in the market, you will be shocked to see the features and specifications... Upcoming Bikes May 2023: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी! मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, फीचर और स्पेसिफिकेशन देख झूम उठेंगे आप...




Upcoming Bikes May 2023 :
नया भारत डेस्क : अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मई 2023 में कई नई बाइक्स लॉन्च होंगी। लिस्ट में Electrc दोपहिया वाहनों से लेकर ADV और यहां तक कि स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल हैं। यहां जानते हैं कि इस महीने देश में कौन-कौनसी नई बाइक आने वाली हैं। (Upcoming Bikes May 2023)
केटीम (2023 KTM 390 Adventure)
KTM ने हाल ही में 390 एडवेंचर का ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च किया है, जिसे 390 एडवेंचर एक्स नाम दिया गया है। इसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। उम्मीद है कि मई में कंपनी इसके एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वाले वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। इसमें लो-सीट Hight मिल सकती है। (Upcoming Bikes May 2023)
ट्रायम्फ (Triumph Street Triple 765)
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 (Triumph Street Triple 765) अप्रैल में लॉन्च नहीं हई, ऐसे में अब उम्मीद है कि इसे मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए प्री-बुकिंग मार्च में 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई थीं। 2023 ट्रायम्फ 765 रेंज में स्ट्रीट ट्रिपल R और RS वेरिएंट होंगे। (Upcoming Bikes May 2023)
यामाहा (Yamaha R3 & MT-03)
यामाहा अपनी R3 को भारत वापस ला रही है। इतना ही नहीं, MT-03 को भी देश में लाने की तैयारी है। यामाहा की आने वाली दोनों बाइक्स में 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 42BHP और 29 NM आउटपुट देगा। (Upcoming Bikes May 2023)
इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube ST मई में लॉन्च हो सकता है। इसे पिछले साल मई में पेश किया गया था, इसमें 4.56 kWh बैटरी पैक मिलता है। दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज देगा। वहीं, सिंपल एनर्जी का ‘One’ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च के करीब है, इसे 23 मई को लॉन्च किया जाना है। (Upcoming Bikes May 2023)