Oppo Smartphones: Oppo के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, खूब खरीद रहे है लोग...

Oppo Smartphones: Tremendous discounts are available on these great smartphones of Oppo, people are buying a lot... Oppo Smartphones: Oppo के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, खूब खरीद रहे है लोग...

Oppo Smartphones: Oppo के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, खूब खरीद रहे है लोग...
Oppo Smartphones: Oppo के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, खूब खरीद रहे है लोग...

Oppo Smartphones:

 

नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Oppo ने स्वतंत्रता दिवस सेल की शुरूआत कर दी है. इस सेल के तहत कंपनी के कई सारे स्मार्टफोन्स पर आपको बेहतरीन डिस्कॉउंट ऑफर देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर आपकी बंपर बचत भी होने वाली है. साथ ही ये सेल 31 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी. इस सेल में ओप्पो के कई सारे स्मार्टफोन्स को बेहद सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है. (Oppo Smartphones)

Oppo Smartphones Discount Offer

आपको बता दें कि ओप्पो सेल में ओप्पो 10 प्रो प्लस (Oppo 10 Pro Plus), ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी (Oppo Reno 10 Pro 5G), ओप्पो एफ21एस प्रो (Oppo F21S Pro), ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी (Oppo F21S Pro 5G), ओप्पो रेनो 10 5जी, ओप्पो एफ23 5जी, ओप्पो ए17, ओप्पो पैड एयर, ओप्पो ए58 जैसे स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. इन स्मार्टफोन्स को आप ओप्पो के ई-स्टोर और अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं. (Oppo Smartphones)

इसके अलावा इस सेल में ग्राहक 10 फीसदी तक कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर फोन्स को खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं लोगों को एसबीआई, कोटक बैंक और बैंड ऑफ बड़ौदा बैंक की ओर से एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी ऑफर किया जा रहा है. बैंक की ओर से लोगों को शानदार फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है जिसमें उन्हें नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके साथ ही ओप्पो के लॉयल कस्टमर एक्सचेंज ऑफर और लॉयल्टी बोनस के तौर पर लोगों को 4 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. (Oppo Smartphones)

सेल में आप ओप्पो पैड एयर को महज 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस पर आपको एक्सट्रा 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. कंपनी के अनुसार अगर आप 8 अगस्त और 31 अगस्त के बीच कोई प्रोडक्ट परचेज करते हैं तो आपको इनकी खरीद पर एक्सट्रा डिस्कॉउंट ऑफर किया जाएगा. इतना ही नहीं इसके अलावा कंपनी के स्मार्टफोन की खऱीद पर ओप्पो ग्राहकों को 3 माह तक यू-ट्यूब प्रीमियम और गूगल वन की मुफ्त सर्विस भी उपलब्ध करा रही है. (Oppo Smartphones)