Delhi NCR : 'फिल्में देखकर गलत तरीके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है पति', बिजनेसमैन की पत्नी ने खोले बैडरूम के राज...

Delhi NCR: 'Husband forces us to have wrong relationship after watching movies', businessman's wife reveals bedroom secrets... Delhi NCR : 'फिल्में देखकर गलत तरीके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है पति', बिजनेसमैन की पत्नी ने खोले बैडरूम के राज...

Delhi NCR : 'फिल्में देखकर गलत तरीके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है पति', बिजनेसमैन की पत्नी ने खोले बैडरूम के राज...
Delhi NCR : 'फिल्में देखकर गलत तरीके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है पति', बिजनेसमैन की पत्नी ने खोले बैडरूम के राज...

Delhi NCR :

 

नया भारत डेस्क : बिजनेसमैन की वाइफ ने अपने पति के खिलाफ में शिकायत दी है। पुलिस को जब पति की हरकतों के बारे में बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। महिला ने अपना नाम आयुषि है। आयुषि ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी, अब एक बच्चा भी है, इसके बावजूद पति अश्लील फिल्म देखकर गलत तरीके से संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। साथ ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं और बीते दिनों ससुरलाल वालों ने महिला से 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। (Delhi NCR)

महिला ने बताया- पिछले 4 महीन से चल रहा है ये सब

महिला ने बताया कि शादी के कुछ वक्त तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन इसके बाद पति की ऐसी हरकतें बढ़ने लगी। वो फिल्में देखकर उसे गलत तरीके संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। वो इस दर्द से पीछले 4 महीने से गुजर रही है। जब वो इस चीज के लिए मना करती है तो पति प्रेशर बनाता है। जिसके कारण वो परेशान हो चुकी है। (Delhi NCR)

महिला ने बताया कि उसका एक बच्चा भी है । पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बिजनेसमैन पति को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग भी कराई लेकिन इसके बाद भी पत्नी संतुष्ट नहीं हुई जिसके कारण पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। (Delhi NCR)

ससुरालवालों पर लगाए आरोप

पति पर गलत तरीके  संबंध बनाने का आरोप लगाने वाली महिला ने अपने ससुराल वालों पर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, ससुर, देवर और ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आए हैं। बेटा होने के बाद भी प्रताड़ित किया जा रहा है। हाल ही में उससे 20 लाख रुपए की मांग की गई थी और जब वो मांग पूरी नहीं कर पाई तो उसे टॉर्चर किया जाने लगा। (Delhi NCR)