Hand Care Tips : स्किन के साथ-साथ हाथों की देखभाल भी है बेहद जरुरी! इस तरह करें देखभाल, यहाँ देखे घरेलु तरीका...
Hand Care Tips: Along with skin, hand care is also very important! Take care in this way, see here the domestic way... Hand Care Tips : स्किन के साथ-साथ हाथों की देखभाल भी है बेहद जरुरी! इस तरह करें देखभाल, यहाँ देखे घरेलु तरीका...




Hand Care Tips :
नया भारत डेस्क : मौसम बदलने के साथ हाथों की त्वचा रूखी और टैन होने लगती है. इसके चलते अधिकतर लोग हाथों की स्किन को लेकर चिंतित रहने लगते हैं. स्किन को माइश्चराइज करने के लिए हम कई प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी स्किन को रूखेपन से बचाती है. इसके अलावा हमारी रसोई में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंटस की मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. जानते हैं कि होममेड हैंड स्क्रब आपकी इस समस्या को कैसे हल कर सकते हैं. सीखते हैं इन्हें तैयार करने की विधि. (Hand Care Tips)
ऑलिव ऑयल एंड शुगर स्क्रब
फैटी एसिड और विटामिन E से भरपूर ऑलिव ऑयल स्किन को निखारने में मदद करता है. इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में भी सहायता प्रदान करता है. वहीं शुगर की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट किया जा सकता है. इनके मिश्रण से तैयार स्क्रब आपके हाथों का रूखापन दूर कर देते हैं. (Hand Care Tips)
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे तैयार करने के लिए 3 चम्मच चीनी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को एक बाउल में मिक्स कर लें. इसमें कुछ बूंद लैवेण्डर ऑयली की भी एड करें। एक थिक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को हाथों के दोनों तरह अच्छी तरह से लगाएं,. इसे 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें. उसके बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे हाथों की स्किन फ्रेश और क्लीन नज़र आने लगेगी. (Hand Care Tips)
ऑल्मंड एंड हनी स्क्रब
एंटीऑक्सीडेंटस, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर शहद स्किन को कई प्रकार की समस्याओं से बचाता है. इसे लगाने से स्किन मुलायम होने लगती है. वहीं बादाम में मौजूद विटामिन E स्किन को नमीयुक्त रखता है. इससे स्किन का रूखापन और खुजली व जलन की समस्या खत्म हो जाती है. (Hand Care Tips)
ऐसे करें इस्तेमाल
2 चम्मच बादाम को पीसकर बारीक पाउडर बना लें. अब पाउडर में एक चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चे दूध को मिलाएं. इस पेस्ट को हाथों के दोनों तरह लगा लें. 10 से 15 मिनट तक हाथों पर लगे रहने के बाद दोनों हाथों को धो लें. इससे हाथों की स्किन निखरी हुई नज़र आएगी. (Hand Care Tips)
कॉफी एंड कोकोनट ऑयल
चेहरे त्वचा की डीप क्लींजिंग से लेकर एक्सफोलिएशन करने तक कॉफी का खूब इस्तेमाल किया जाता है. एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कॉफी हाथों की मुरझाई स्किन को भी हेल्दी बना देती है. दानेदार कॉफी में कोकोनट ऑयल की गुडनेस को मिलाकर लगाना बेहद फायेदंमद साबित हो सकता है. नारियल में मौजूद माइश्चराइजिंग गुण इस हैंड स्क्रब की गुणवत्ता को बढ़ा देते हैं. (Hand Care Tips)
ऐसे करें इस्तेमाल
दो चम्मच कॉफी में 2 चम्मच नारियल का तेल और 1/2 चम्मच बेसन को मिला लें. अब इस स्क्रब की थिन लेयर को हाथों के दोनो ओर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे रूखी, बेजान और टैन स्किन क्लीन और निखरी हुई दिखने लगती है. 3 से 5 मिनट तक हाथों पर लगाए रखने के बाद अब हैंड वॉश कर लें. सामान्य पानी से हाथ धोने के बाद नर्म तौलिए से हाथों को पोंछ दें. उसके बाद एलोवेरा जेल से हाथों को माइश्चराइज कर लें. (Hand Care Tips)