How To Clean Spinach Quickly : धोने के बाद भी किच-किच करता है साग? चुटकियों में साफ करने का जान लें सिंपल ट्रिक्‍स, इन 3 तरीकों से जल्द साफ हो जाएगी पालक....

How To Clean Spinach Quickly: Even after washing, does the greens get dirty? Know the simple tricks to clean it in a pinch, these 3 ways will clean the spinach soon. How To Clean Spinach Quickly : धोने के बाद भी किच-किच करता है साग? चुटकियों में साफ करने का जान लें सिंपल ट्रिक्‍स, इन 3 तरीकों से जल्द साफ हो जाएगी पालक....

How To Clean Spinach Quickly : धोने के बाद भी किच-किच करता है साग? चुटकियों में साफ करने का जान लें सिंपल ट्रिक्‍स, इन 3 तरीकों से जल्द साफ हो जाएगी पालक....
How To Clean Spinach Quickly : धोने के बाद भी किच-किच करता है साग? चुटकियों में साफ करने का जान लें सिंपल ट्रिक्‍स, इन 3 तरीकों से जल्द साफ हो जाएगी पालक....

How To Clean Spinach Quickly :

 

नया भारत डेस्क : सब्जियों को बनाने के लिए आप हमेशा उसे धो कर ही खाना बनाने के लिए यूज करती होंगी। कई बार ऐसा होता है कि हम बाजार से पालक खरीदकर घर लाते हैं और अच्‍छी तरह से साफ भी कर देते हैं, लेकिन जब बात घर वालों के साथ बैठकर इसे खाने की आती हैं तो दांतों के बीच बार बार किच-किच सा एहसास होता है. पालक के पत्‍तों में धूल या मिट्टी रह जाने के कारण खाने का सारा स्‍वाद ही बिगड़ जाता है और शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है. कई बार पालक में कीड़े भी चिपके रह जाते हैं जो धोने के बाद भी पूरी तरह नहीं निकलते. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता रहता है तो हम आपकी ये परेशानी दूर कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप ट्रिक्‍स की मदद से चुटकियों में इन्‍हें कैसे साफ कर सकते हैं. (How To Clean Spinach Quickly)

पालक साग साफ करने का आसान तरीका

वेजिटेबल क्लीनर का करें इस्‍तेमाल

आप साग को साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाले वेजिटेबल क्‍लीनर का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप बड़े से बर्तन या बाल्‍टी में एक ढक्‍कन क्‍लीनर डालें और घोल लें. अब इसमें कुछ देर के लिए पालक साग डालकर छोड़ दें. हल्‍के हाथों से रगड़ें. ऐसा करने से ये पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. अब आप इसे साफ पानी से अच्‍छी तरह खंगाल लें. (How To Clean Spinach Quickly)

बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल

घर में पालक बनाने वाले हैं तो इसकी सफाई के लिए आप एक बड़े बर्तन में पानी भरें और इसमें 1 से 2 चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल लें. अब इसे मिला लें और इस घोल में पालक को डुबाे दें. 10 मिनट बाद आप इसे निकालें और खंगालें. फिर रनिंग वॉटर में इसे धो लें और सूखने के लिए रख दें. अब इन्‍हें कुकिंंग में इस्‍तेमाल कर सकते हैं. (How To Clean Spinach Quickly)

नेट बैग का करें इस्‍तेमाल

आप पहले पालक या किसी भी साग को मोटा मोटा काट लें. अब आप इन्‍हें नेट बैग में डालें. एक बाउल में पानी भर लें और इसमें नेट बैग को बार बार डुबाएं और निकालें. पानी गंदा हो जाए तो पानी बदल दें. जब पानी साफ आने लगे तो समझिए कि साग पूरी तरह से साफ हो गया है. इस तरीके से आप कम समय और कम मेहनत में इसे साफ कर पाएंगे. (How To Clean Spinach Quickly)