CG- मेगा जॉब अलर्ट: कई जिलों में होगी बंपर पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन, देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Mega Job Alert, recruitment on bumper posts in many districts




Chhattisgarh Mega Job Alert, recruitment on bumper posts in many districts
जगदलपुर। जगदलपुर में मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 मई को होगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 500 पदों हेतु 11 मई 2023 को प्रातः 9.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। समस्त शासकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, टैक्टर मैकेनिक, टुल एंड डाई, पेन्टर जनरल एवं सीओई (आटोमोबाईल) में प्रशिक्षणार्थी उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नारायणपुर में 10 एवं 11 मई को प्लेंसमेंट कैंप का होगा आयोजन
नारायणपुर जिला रोजगार अधिकारी श्री एम एल अहिरवार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 मई 2023 एवं 11 मई 2023 को समय सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में किया जावेगा। इसके तहत सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10वीं उत्तीर्ण, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, ए.एस.ओ के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, हाउसकीपिंग के लिए 8वीं, ड्राइवर एवं कुलीस के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा कुल प्राप्त (600) रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते है प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूची फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा।
कांकेर में रोजगार मेला का आयोजन 10 मई को
उत्तर बस्तर कांकेर में महिला आईटीआई कांकेर में कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुजुकी मोटर्स द्वारा 10 मई को प्रातः 9.30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेला का फायदा उठाते हुए जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक अपनी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आईटीआई प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं 05 फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला आईटीआई कांकेर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
सूरजपुर में अतिथि शिक्षकों के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 18 मई 2023
भारत सरकार जनजाजीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेष में संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला में संचालित एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों मंे शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि षिक्षकों को कलेक्टर दर पर (फ्रेष अभ्यर्थी, सेवा निवृत्त षिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट या जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।